धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार, ढाई लाख लोग पहुंचे:पंडाल में बैठने की जगह नहीं, बोले- बिहार में लग रहा है जैसे महाकुंभ लगा हो

गोपालगंज के राम जानकी मठ में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगा है। श्रद्धालुओं से पूरा पंडाल खचाखच भरा है, लोगों को बैठने की जगह भी नहीं मिल पा रही है। बताया जा रहा है कि करीब ढाई लाख लोग पहुंचे हैं। इनमें बिहार के अलावे यूपी और नेपाल के भी लोग हैं।
धीरेंद्र शास्त्री ने दिव्य दरबार कू शुरुआत करते हुए भोजपुरी ने कहा- ‘का हाल बा, हमहु ठीक बा। हमारे सबसे लाडले बिहार के पगलन की जय। मुझे गाली देने वालों की भी जय। जिनको मेरे बिहार आने से पेट में दर्द हो रहा है उनकी भी जय।’
आज तो बिहार में ऐसा लग रहा है जैसे प्रयागराज का महाकुंभ यहां लग गया है। जहां तक नजर जा रही है हिंदुओं का परचम लहरा रहा है।
‘लोग कहते हैं कि बिहार आऊंगा तो जेल भेज देंगे। तुम लोग रोहिंग्या को रोक नहीं पाए। मैं तो भारत का हूं। रोक कर दिखाओ। मैं किसी पार्टी से नहीं हूं। बजरंग बलि का भक्त हूं। जब तक जिंदा हूं बिहार आऊंगा और दरबार लगाऊंगा।’
हिंदू एक साथ हो जाएं तो देशद्रोहियों को भागना पड़ेगा
वहीं शुक्रवार को हनुमंत कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ‘हिंदू अकेला होगा तो भागना पड़ेगा, लेकिन सभी हिंदू एक साथ हो जाएं तो देशद्रोहियों को यहां से भागना पड़ेगा।’
उन्होंने हिंदुओं को एकजुट करते हुए एकता का महत्व समझाते हुए मधुमक्खी और कुत्ते का उदाहरण दिया। कहा कि ‘एक कुत्ता अकेला होने पर भाग जाता है, लेकिन मधुमक्खियां झुंड में होने के कारण इंसान को भागना पड़ता है।’