मस्जिद पर CCTV लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट:लाठी-डंडों और तलवार से एक दूसरे पक्ष पर किया हमला, 2 महिला समेत 8 लोग घायल

औरंगाबाद के देवकुंड इलाके में मस्जिद के ऊपर सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर शुक्रवार शाम को दो पक्षों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ। घटना में दो महिला समेत कुल 8 लोग घायल हो गए। घायलों में से चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल पक्ष का कहना है कि आरोपियों ने उनके ऊपर लाठी-डंडों और तलवार-भाला से हमला किया। घायलों का कहना है कि घटना के बाद हम लोग थाना पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने कहा कि पहले आप लोग इलाज करा लीजिए। घटना हथियारा गांव की है।
जानकारी के अनुसार, प्रशासन के निर्देश पर रमजान को लेकर नमाजियों की ओर से मस्जिद के मुख्य दरवाजे पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा था। उसी दौरान मस्जिद के बगल में रहने वाले मुस्ताक अंसारी उर्फ कल्लू ने उक्त लोगों को सीसीटीवी कैमरा लगाने से मना किया। इसी बात पर दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं हो गई और बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट हो गई। वहीं दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे व तलवार चली। लड़ाई के दौरान बीच बचाव करने वाली महिला सहित कुछ अन्य लोग भी घायल हो गए।
घायल महिला बोली- घर के आंगन की ओर किया जा रहा था फोकस
अस्पताल में इलाज करा रही महिला ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा मस्जिद की छत पर लगाया जा रहा था और उसका फोकस हमारे घर की ओर किया जा रहा था। घर में महिलाएं, लड़कियां हैं। ऐसे में घर की ओर फोकस करने का क्या मतलब है। उन्होंने सीसीटीवी कैमरा लगाने है तो अंदर लगाए, मस्जिद के मुख्य गेट पर लगाएं। महिला के मुताबिक, जब हम लोगों ने कैमरा लगाने से इनकार किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडों और तलवार-भाला से हम लोगों पर हमला कर दिया।
मारपीट व तलवारबाजी की घटना में पहले पक्ष के शहाबुद्दीन अंसारी का बेटा कौसर अली, सेराजुद्दीन अंसारी का बेटा हामिद अंसारी, इल्ताफ राजा और पत्नी सायरा बानो तलवार से चोट लगने पर बुरी तरह से जख्मी हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से मुस्ताक अंसारी, पत्नी सकीना खातून, बेटा असलम और फिरदौस भी घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची देवकुंड पुलिस ने मामले को शांत कराया। वहीं, सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचससी भेज दिया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पांच लोगों को मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया। घटना के बाद से पुलिस गांव में कैंप कर रही है।