जेडएफए ने जीता”अस्मिता खेलो इंडिया” विमेंस लीग:मुरादाबाद में हुई प्रतियोगिता में एमपीएस उपविजेता; आसिया बेस्ट प्लेयर, आशी ने जीता गोल्डन बूट अवार्ड

मुरादाबाद के मॉडर्न पब्लिक स्कूल में अंडर-17 “अस्मिता खेलो इंडिया” विमेंस लीग 2024-25 का शनिवार को समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लिया, जिसमें जेडएफए टीम सबसे ज्यादा अंक पाकर पहले नम्बर पर रही। जेडएफए टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के साथ जीत हासिल की। इस टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और आखिरकार जीत का खिताब अपने नाम किया।
वहीं, एमपीएस टीम दूसरे स्थान पर रहकर जीत दर्ज कराई। इस टीम ने भी पूरे टूर्नामेंट ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया और उपविजेता का खिताब हासिल किया।
इस पूरे टूर्नामेंट में एमपीएस की आसिया को उनके शानदार खेल के लिए बेस्ट प्लेयर के अवार्ड से नवाजा गया। आसिया ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए शानदार खेल का प्रदर्शन कर जीत के मुहाने तक पहुंचाकर अहम जिम्मेदारी निभाई।
दूसरी ओर, जेडएफए की आशी को उनके उत्कृष्ट गोल करने की क्षमता के लिए गोल्डन बूट के पुरस्कार से नवाजा गया। आशी ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण गोल किए और अपनी टीम की जीत के लिए अहम किरदार अदा किया।
इस प्रतियोगिता में नज़राना की इलमा, सावित्री बाई की मोहनी और आशीष बाल विधा की काजल को अच्छे खेल के प्रदर्शन के लिए सम्मानित गया।
इस प्रतियोगिता का आयोजन मॉडर्न पब्लिक स्कूल में किया गया था, जिसमें 6 टीमों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य महिला फुटबॉल को बढ़ावा देना और युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए, साथ ही उनके खेल की प्रशंसा कर मनोबल भी बढ़ाया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की तौर पर मॉडर्न पब्लिक स्कूल के निदेशक सऊद आलम विशेष अतिथि अपर मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे मुरादाबाद परितोष गौतम व विशेष अतिथि मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल शकील अहमद मौजूद रहे।

कॉमेडी के नाम पर लोगों का अपमान नहीं होना चाहिए:कुणाल कामरा विवाद पर बोलीं कंगना, वे हैं कौन? मजाक के नाम पर गाली देते हैं
अपने बर्थडे पर ठग सुकेश ने जैकलीन को लिखा लेटर:एक्ट्रेस की तरफ से खुद के लिए खरीदी बुगाटी-पगानी, बोला- तुम्हारी विश पूरी की
पैरोडी सॉन्ग विवाद- कुणाल कामरा को काट देने की धमकी:500 से ज्यादा कॉल आईं; वकील ने पुलिस से 7 दिन का समय मांगा
आज का एक्सप्लेनर:NFL के बाद दुनिया की सबसे अमीर लीग है IPL; क्या है इसका बिजनेस मॉडल, जिससे होती है अरबों की कमाई
इंपैक्ट फीचर:स्टार्टअप महाकुंभ का दूसरा संस्करण 3 से 5 अप्रैल तक दिल्ली में, दुनिया में इनोवेशन का सबसे बड़ा शोकेस
पंजाब ने बनाया अपना दूसरा हाईएस्ट टोटल:अय्यर का कप्तानी डेब्यू पर तीसरा सबसे बड़ा स्कोर, मैक्सवेल रिव्यू न लेने पर हुए आउट; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स
विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई