रायपुर में धर्मांतरण को लेकर तोड़फोड़-हंगामा:एक घर पर जमा थे 100 से ज्यादा लोग, बजरंग दल ने किया विरोध, पुलिस बल तैनात


छत्तीसगढ़ के रायपुर के टाटीबंध में धर्मांतरण के आरोप में बजरंग दल ने जमकर तोड़पोड़ और हंगामा किया है। बजरंग दल का आरोप है कि, एक घर में करीब 100 से ज्यादा लोग जमा थे। जिनका धर्मांतरण कराया जा रहा था।
इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर इसका विरोध जताया। इसी दौरान विवाद हो गया। पुलिस ने हंगामे की सूचना पर पहुंचकर विवाद को शांत कराया। घटना आमानाका थाना इलाके के टाटीबंध स्थित अनुकम्पा नगर की है।

हंगामा के दौरान घर के भीतर जमकर तोड़फोड़ भी हुई है।
धर्मांतरण की मिली थी शिकायत
इस मामले में बजरंग दल के जिला अध्यक्ष योगेश सैनी ने बताया कि, आसपास के गांव वालों ने हमें धर्मांतरण की शिकायत दी। उनके परिवार के कई सदस्यों का धर्मांतरण करवाया गया है। जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे। टाटीबंध के पास एक घर के भीतर करीब 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे। भीतर में धर्मांतरण चल रहा था। कार्यकर्ताओं ने घर को घेर लिया।

यही वो घर है, जहां अंदर करीब 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे।
पुलिस से सख्त एक्शन की मांग
इस हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर आमानाका पुलिस समेत भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया। पुलिस ने बीच बचाव कर हंगामा को शांत कराया। हंगामा के दौरान घर के भीतर जमकर तोड़फोड़ भी हुई है। इस मामले में बजरंग दल की मांग है कि धर्मांतरण करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन किया जाए। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले की जांच कर रही है।

आमानाका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवाद को शांत करवाया।
रायपुर के क्लबों में नाबालिगों को शराब परोसने का आरोप
रायपुर में शनिवार देर रात तक क्लब में शराब परोसने की सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंचे। उनका आरोप है कि हाइपर क्लब सहित VIP रोड के अन्य क्लबों में नाबालिगो को शराब परोसी जा रही थी।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया। इस मामले में कार्यकर्ताओं ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है।
जांच में जुटी पुलिस
आमानाका थाना प्रभारी सुनील दास का कहना है कि, हमें एक घर में हंगामे की सूचना मिली थी। अधिकारियों के निर्देश पर मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया गया है। अब इस मामले में प्रारंभिक जांच पड़ताल के आधार पर पुलिस FIR दर्ज कर रही है।