

फिरोजाबाद में बरसाना होली से लौट रहे कानपुर के श्रद्धालुओं की कार टूंडला में उसायनी माता वैष्णो देवी मंदिर के पास सिलेरियो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर गई। वह सामने से आ रही ईको से टकरा गई। हादसे में सिलेरियो कार के चालक देवेंद्र मिश्रा और एक महिला श्रद्धालु बीना अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों किदवई नगर कानपुर के रहने वाले थे।
सिलेरियो कार में सवार बीना अग्रवाल के पति राजेंद्र अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल और ध्रुव अग्रवाल घायल हो गए। ईको कार में सवार प्रतिभा, लक्ष्मी, रामवीर, सिराजुद्दीन, आशीष, अवनीश, गुडविल, शिवराम, पंकिल अग्रवाल और अमरपित भी गंभीर रूप से घायल हुए।

हादसे में कार के उड़े परखच्चे।

आमने-सामने की टक्कर में दोनों कारें हुई क्षतिग्रस्त।
पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। टूंडला थाना के इंस्पेक्टर अंजीश कुमार ने बताया कि दोनों कारें आमने-सामने से टकराई थीं।