चेहरे पर घूंघट, हाथ में लट्ठ…निशाने पर हुरियारे:10 क्विंटल गुलाल उड़ा, हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश; बरसाना की लट्ठमार होली का VIDEO


चेहरे पर घूंघट, हाथ में लट्ठ…सामने ढाल लिए नंदगांव के हुरियारे। बरसाना में लट्ठमार होली का कुछ ऐसा ही नजारा रहा। शनिवार को नंदगांव से आए श्रीकृष्ण के सखाओं पर बरसाना की हुरियारनों ने लाठी बरसाईं। देश-दुनिया के 10 लाख टूरिस्ट इसको देखने पहुंचे। रंगीली गली और कुंज गलियों में 10 क्विंटल गुलाल उड़ाया गया। हेलिकाप्टर से फूलों की बारिश की गई।