भीलवाडा गैंगरेप कांड के विरोध में आज भीलवाड़ा बंद:7 पॉइंट पर जुट रहे कार्यकर्ता; प्राइवेट स्कूल और मेडिकल एसोसिएशन का भी समर्थन


गैंगरेप और लव जिहाद की घटनाओं के विरोध में आज भीलवाड़ा बंद है। इसका सकल हिंदू समाज के बैनर तले संतों ने आह्वान किया है। सुबह 8:30 बजे से बाजार बंद करवाए गए है, और शाम 5 बजे तक बाजार बंद रहेंगे।
हालांकि आवश्यक सेवाओं के छोड़कर संपूर्ण बंद की घोषणा की गई है। बंद को व्यापारियों समेत अनेक संगठनों ने समर्थन दिया है। पुलिस की ओर से संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई। वहीं प्रमुख चौराहों के साथ बाजारों में पुख्ता सुरक्षा बनाए रखने के निर्देश है।

बंद को सफल बनाने के लिए 7 पाइंट बनाए गए है।
बंद को सफल बनाने के लिए 7 पाइंट बनाए शहर में बंद को सफल बनाने के लिए 7 पाइंट बनाए गए है। इसके तहत 7 तय स्थानों पर संगठन के पदाधिकारी एकत्र हुए है। नीलकंठ महादेव मंदिर शास्त्री नगर, दूधाधारी गोपाल मंदिर सांगानेरी गेट, टेम्पो स्टैंड सांगानेर, खेड़ा खुट मंदिर संजय कॉलोनी, छोटी पुलिया चौराहा सुभाष नगर, मालोला चौराहा, कुंभा सर्किल, चंद्रशेखर आजाद नगर और पांसल चौराहा शामिल है। इन पाइंट्स पर पहुंचने के दौरान प्रमुख बाजारों को बंद करवाते हुए कार्यकर्ता सुबह साढ़े 11 बजे श्री गेस्ट हाउस चौराहे पर पहुंचेंगे।
इसके बाद दूधाधारी गोपाल मंदिर से रैली की शुरुआत होगी, जो बड़ा मंदिर, भीमगंज थाना, गोल प्याऊ चौराहा होते हुए स्टेशन चौराहा, मशीनरी मार्केट, आजाद चौक से गुजरते हुए दोपहर 2 बजे बजरंगी चौराहा जाएगी। यहां विशाल आक्रोश सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।

सकल हिंदू समाज की ओर से प्रमुख बाजारों में ऑटो घुमाकर व्यापारियों को बंद की सूचना दी गई।
शहरभर में घूमा ऑटो, बंद के लिए मांगा समर्थन प्रमुख बाजारों को कल बंद करवाने के लिए रविवार को ही दिनभर शहर में ऑटो के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया। व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों को बंद करने की अपील की। साथ ही शहर के गली मोहल्लों में संगठन के सदस्यों ने बंद को समर्थन देने की मांग की।
व्यापार मंडल और एसोसिएशन की सहमति संतों के आह्वान पर जिला मेडिकल एसोसिएशन ने सुबह 11 बजे तक अपनी दुकानों को बंद करने पर सहमति जताई है। वहीं कृषि मंडी, इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन और जिला बार एसोसिएशन के साथ व्यापारी एसोसिएशन ने भी बंद को समर्थन दिया है। इस बीच भारतीय मजदूर संघ की जिला इकाई ने भी बंद को समर्थन देने का ऐलान किया है। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने भी बंद को समर्थन दिया है।
एसपी बोले- पुलिस अलर्ट, अतिरिक्त जाब्ता तैनात एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया- बंद को लेकर शहर में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। शहर के प्रमुख चौराहों पर फिक्स पॉइंट बनाए गए हैं, अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुबह से ही रहेगी। साथ ही वज्र वाहन, फायर और एंबुलेंस को भी अलर्ट मोड पर रखा है। सभी थाना प्रभारी अलर्ट मोड पर हैं। वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है। इसके अलावा जवानों की स्पेशल फोर्स शहर के संवेदनशील एरिया में तैनात की गई है। बंद के दौरान किसी भी हालत में कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।
