होली स्पेशल दो ट्रेनों का संचालन आज से:जोधपुर से बांद्रा टर्मिनस और भगत की कोठी से हरिद्वार के लिए चलेगी

होली के पर्व पर ट्रेन में सफर करने के इच्छुक लोगों की सुविधा के लिए सोमवार को जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल (3 ट्रिप) और भगत की कोठी-हरिद्वार- भगत की कोठी (4 ट्रिप) होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया- गाड़ी संख्या 04825 जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल 10 से 24 मार्च तक (3 फेरे) जोधपुर से प्रत्येक सोमवार को शाम 5 बजे रवाना होगी, जो मंगलवार सुबह 9:30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
इसी तरह, गाड़ी संख्या 04826 बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल 11 से 25 मार्च तक (3 ट्रिप) बांद्रा टर्मिनस से हर मंगलवार को 11:15 बजे रवाना होकर बुधवार को 4 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेल मार्ग में लूणी, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, रानी, फालना, जवाई बांध, पिंडवाड़ा, आबू रोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती, वडोदरा, भरूच, उधना, वापी व बोरिवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाड़ी में 16 थर्ड एसी, 02 द्वितीय शयनयान, 02 पावर कार व 01 पेंट्रीकार डिब्बों सहित कुल 21 डिब्बे होंगे।
भगत की कोठी (जोधपुर)-हरिद्वार- भगत की कोठी स्पेशल
गाड़ी संख्या 04821 भगत की कोठी (जोधपुर)- हरिद्वार स्पेशल 10 से 31 मार्च तक (4 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक सोमवार को सुबह 8:30 बजे रवाना होकर मंगलवार सुबह प्रातः 4:15 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी तरह, गाड़ी संख्या 04822 हरिद्वार-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल 11 मार्च से 1 अप्रैल तक (4 ट्रिप) हरिद्वार से प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 5:15 बजे रवाना होकर रात्री 11:55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
यह ट्रेन मार्ग में जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, हिसार, जाखल, सुनाम उधम सिंह वाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला, सहारनपुर व रूड़की स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाड़ी में 2 सैकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 6 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे होंगे।