जयपुर रेलवे स्टेशन से 4 साल का बच्चा किडनैप:बहनों के पास खेल रहा था; दंपती ने रेकी की, फिर गोद में उठा ले गई महिला

जयपुर रेलवे स्टेशन से 4 साल के बच्चे के किडनैप का मामला सामने आया है। बच्चा स्टेशन पर अपनी बहनों के पास खेल रहा था। एक दंपती वहां से गुजरे। बच्चे को अकेला देख उन्होंने कुछ देर रेकी की, आपस में बात की और फिर महिला खेलते हुए मासूम बच्चे को उठाकर ले गई।
महिला लोगों से नजर बचाकर बच्चे को गोद में उठाकर किडनैप कर ले गई। यह घटना जयपुर रेलवे स्टेशन पर लगे CCTV में कैद हो गई। जयपुर जीआरपी थाना पुलिस फुटेज के आधार पर किडनैपर्स और मासूम की तलाश कर रही है।

बच्चे रेलवे स्टेशन पर अपने भाई-बहनों के साथ खेल रहा था।
बिहार निवासी पीड़िता पिता ने दर्ज कराया मामला
पुलिस ने बताया- बिहार के सिवान निवासी सुदामा पांडेय ने चार साल के बेटे शिवम की किडनैपिंग का मामला जीआरपी थाने में दर्ज करवाया है। वह जयपुर में किराए के मकान में परिवार सहित रहता है। उसके परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा शिवम है। 14 मार्च को धुलंडी पर तीनों बच्चों को लेकर उसकी पत्नी सिवान (बिहार) जाने के लिए जयपुर रेलवे स्टेशन आई थी।

बच्चे को अकेला देख दंपति ने रेकी की। आपस में बात की।
मोबाइल स्विच ऑफ हुआ तो चार्जर में लगाकर बैठ गई थी मां
बच्चे की मां का मोबाइल स्विच ऑफ होने पर वह उसे चार्ज पर लगाकर बैठ गई थी। तीनों बच्चे सामान के पास बैठकर खेल रहे थे। इस दौरान मौका पाकर महिला ने बच्चे को अपने पास बुलाया। इसके बाद उसे गोद में उठाकर ले गई। कुछ देर बाद मां ने आकर बेटे को संभाला तो वह गायब मिला।
स्टेशन और उसके आस-पास काफी तलाशने के बाद भी बेटे का पता नहीं चला। जीआरपी थाने में चार साल के मासूम के स्टेशन से गायब होने की सूचना दी।

महिला ने बच्चे को अपने पास बुलाया और गोद में उठाकर चल दी।
जीआरपी थाना पुलिस के स्टेशन पर लगे CCTV फुटेज खंगालने पर एक युवक-युवती गोद में उठाकर मासूम को किडनैप कर ले जाते दिए। पुलिस ने फुटेज के आधार पर किडनैपर्स की तलाश शुरू कर दी है।

हामंदिर श्रीमाली ब्राह्मण सामाज का होली स्नेह मिलन धूमधाम से सम्पन्न
25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने पकड़ा:5 साल से फरार था, मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर मालेगांव से गिरफ्तार किया
डेगाना में गणगौर पर्व की धूम, 16 दिन चलेगा पर्व:माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने की गणगौर माता की विशेष पूजा
झुंझुनूं में 17 दिन की बच्ची की हत्या:घर में पानी के टैंक में मिला शव; पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही
हत्या के विरोध में धरना दिया, खुद हत्यारा निकला:अवैध संबंधों का पता चलने पर महिला के सिर पर चोट मारकर किया था मर्डर
विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई