राजस्थान में अब बेटी पैदा होने पर मिलेंगे 1.5 लाख:सीधा खाते में पैसा जमा करवाएगी सरकार, किसे और कैसे मिलेंगे? जानिए- सभी सवालों के जवाब

राजस्थान में जन्म लेने वाली बेटी के खाते में सरकार अब एक लाख नहीं, 1.5 लाख रुपए जमा करवाएगी। महिला दिवस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘लाडो प्रोत्साहन योजना’ के तहत बेटियों को मिलने वाली राशि को बढ़ाने की घोषणा की है।
यह राशि कैसे मिलेगी? कौन पात्र होगा? इसके लिए क्या प्रक्रिया अपनानी होगी? क्या पुरानी राजश्री योजना वाले भी इसके पात्र होंगे? अब तक इसके लिए आधिकारिक दिशा-निर्देश जारी नहीं हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि अप्रैल में सरकार इस योजना की पूरी गाइडलाइन जारी कर सकती है।
इससे पहले दैनिक भास्कर ने योजना का खाका तैयार करने वाले सूत्रों से इन सवालों का जवाब तलाशा। पढ़िए इस रिपोर्ट में…
सवाल: ‘लाडो प्रोत्साहन योजना’ क्या है और कैसे बेटियों को इससे लखपति बनाया जाएगा? जवाब: पहले ‘मुख्यमंत्री राजश्री योजना’ के तहत बेटियों को 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलती थी। भजनलाल सरकार ने पिछले साल दिसंबर में इस योजना में बदलाव करते हुए लाडो प्रोत्साहन योजना कर बेटियों को दी जाने वाली राशि को दोगुना कर दिया था। अब इस राशि को और बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपए कर दिया गया है।
इस योजना के तहत, अब राजस्थान में पैदा होने वाली बेटी को जन्म से लेकर 21 वर्ष की आयु तक कुल ₹1.50 लाख की आर्थिक सहायता 7 किस्तों में दी जाएगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिला दिवस के मौके पर ‘लाडो प्रोत्साहन योजना’ के तहत राशि बढ़ाने की घोषणा की थी।
सवाल : इस योजना का फायदा कौन ले सकता है? क्या किसी तरह की कोई शर्त रखी गई है? जवाब : नहीं, इस योजना में लाभ लेने के लिए जाति, धर्म, वर्ग या आय सीमा की कोई पाबंदी नहीं है। राजस्थान में कहीं भी जन्म लेने वाली बेटी इस योजना के तहत पात्र मानी जाएगी।
एक ही शर्त है कि प्रसूता (मां) राजस्थान की मूल निवासी हो और बेटी का जन्म किसी राजकीय चिकित्सा संस्थान या जननी सुरक्षा योजना से अधिस्वीकृत प्राइवेट हॉस्पिटल में हुआ हो। तभी जन्म लेने वाली बेटी को लाडो योजना का लाभ मिल सकेगा।
सवाल : लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ मिलेगा कैसे? जवाब : इस योजना में कहीं भी आवेदन करने की जरूरत नहीं है। राजकीय चिकित्सा संस्थान या जननी सुरक्षा योजना से अधिस्वीकृत प्राइवेट हॉस्पिटल में जन्म लेने वाली बच्चियों का आवश्यक डेटा संबंधित विभागों के पोर्टल से स्वतः ही अपलोड हो जाएगा। सरकार उसी डेटा से बेटी का रजिस्ट्रेशन खुद करेगी।
सवाल : इस योजना के तहत पैसा बेटी को कैसे मिलेगा, कितनी किस्तों में मिलेगा? जवाब : बेटी के जन्म से लेकर 21 वर्ष की आयु तक ₹1,50,000 की राशि का भुगतान 7 किस्तों में डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा। शुरुआत की 6 किस्तें लड़की के माता-पिता अथवा अभिभावक (पेरेंट) के बैंक खाते में ट्रांसफर होंगी। सातवीं किस्त लड़की के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी।

हामंदिर श्रीमाली ब्राह्मण सामाज का होली स्नेह मिलन धूमधाम से सम्पन्न
25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने पकड़ा:5 साल से फरार था, मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर मालेगांव से गिरफ्तार किया
डेगाना में गणगौर पर्व की धूम, 16 दिन चलेगा पर्व:माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने की गणगौर माता की विशेष पूजा
झुंझुनूं में 17 दिन की बच्ची की हत्या:घर में पानी के टैंक में मिला शव; पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही
हत्या के विरोध में धरना दिया, खुद हत्यारा निकला:अवैध संबंधों का पता चलने पर महिला के सिर पर चोट मारकर किया था मर्डर
विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई