देसी पिस्टल के साथ कार चालक गिरफ्तार:पगारा रोड पर पुलिस चेकिंग देखकर भागा; जवानों ने घेराबंदी कर पकड़ा


सागर की कैंट थाना पुलिस ने कार चालक को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। थाने लाकर उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम पगारा की ओर से पगारा बायपास की तरफ कार (एमपी15सीए3311) जा रही है। जिसमें युवक सवार है, उसके पास देसी पिस्टल है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई।
पुलिस ने पगारा रोड पर पहुंचकर वाहन चेकिंग लगाई। इसी दौरान कार चालक ने पुलिस चेकिंग देखकर तेज रफ्तार से कार लेकर भागा। संदेह होने पर पुलिस जवानों ने कार का पीछा किया। घेराबंदी कर कुछ ही दूरी पर कार को पकड़ लिया।