रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक का शव:हाथ पर लिखा था ‘अंजलि जानू मेरी’, 24 घंटे बाद पुलिस ने दफनाया


थाना प्रभारी प्रीति जादौन ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला। शव के हाथ पर “अंजलि जानू मेरी” गुदा हुआ था, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को शिवलाल का पुरा नहर के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। नीली जींस और नीली शर्ट पहने युवक के हाथ पर “अंजलि जानू मेरी” गुदा था। पुलिस ने शव की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए, लेकिन कोई पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने 24 घंटे तक शव को पोस्टमॉर्टम हाउस में रखा, लेकिन कोई परिजन या परिचित सामने नहीं आया। नियमानुसार, रविवार शाम छोन्धा नदी के पास शव को दफना दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि पहचान हो सके। शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिले, जिससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रीति जादौन ने बताया कि मामले की जांच जारी है। अगर मृतक की पहचान होती है तो परिजनों को सूचित किया जाएगा।