गंगा में डूबे 4 दोस्तों में से एक की तलाश:SDRF और PAC ने 30 किमी तक खोजा; 3 के शव मिले


कानपुर के महाराजपुर स्थित सिलवासा घाट पर होली के दिन एक दर्दनाक घटना सामने आई। रील बनाने के दौरान गहरे पानी में चार दोस्त डूब गए। तीन दोस्तों के शव तो मिल गए, लेकिन सुमित नामक चौथे युवक की तलाश अभी जारी है।
एसडीआरएफ और पीएसी की संयुक्त टीम ने चांदनपुर सिलवासा घाट से लेकर डोमनपुर गंगा घाट और फतेहपुर जनपद के चंद्रिका देवी बक्सर घाट तक खोजबीन की। करीब 30 किलोमीटर के दायरे में चला यह सर्च ऑपरेशन अभी तक सफल नहीं हो पाया है।

रविवार को अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान रोकना पड़ा।
कुलगांव चौकी प्रभारी प्रदीप के अनुसार अंधेरा होने के कारण रविवार को सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। सोमवार सुबह से फिर से खोजबीन शुरू की जाएगी। गोताखोरों का कहना है कि घटना के 48 घंटे बाद दो संभावनाएं हैं। या तो शव गहरे पानी में बैठ गया है या तेज बहाव में फंसकर आगे निकल गया है। टीम दोनों पहलुओं पर ध्यान देकर खोज कर रही है।
लंबे इंतजार के बाद सुमित के परिजन मायूस होकर घर वापस लौट गए हैं। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि खोज अभियान जारी रहेगा।