नर्सिंग होम में डिलिवरी के बाद महिला की मौत:स्वास्थ्य विभाग ने भेजा नोटिस, सर्जन और संचालक को सीएमओ कार्यालय में किया तलब


अमरोहा के गजरौला कस्बे के अतरपुरा मोहल्ले स्थित आशीर्वाद नर्सिंग होम में एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां डिलिवरी के बाद एक महिला की मौत हो गई। मृतका पपसरा गांव की रहने वाली थी।
मौत के बाद परिजनों ने नर्सिंग होम में हंगामा किया। मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. शरद कुमार ने नर्सिंग होम का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि नर्सिंग होम का पंजीकरण नियमित है।
जांच के दौरान यह भी पता चला कि मृतका के पति ने पुलिस के साथ समझौता कर लिया था। मृतका का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया। ऑपरेशन डॉ. पीयूष श्रीवास्तव ने किया था।

स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाया है। नर्सिंग होम को नोटिस जारी किया गया है। सर्जन डॉ. पीयूष श्रीवास्तव और नर्सिंग होम के संचालक प्रमोद शर्मा को सोमवार को सीएमओ कार्यालय में बुलाया गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। विभाग मृतका के पति के भी बयान दर्ज करेगा।