हाईवे पर सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने ली:अमरोहा में 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत, चालक फरार; पुलिस कर रही शिनाख्त के प्रयास


अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा रविवार रात नेशनल हाईवे 9 पर जिवाई चौकी के सामने हुआ। व्यक्ति सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। चालक हादसे के बाद वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। राहगीर और पुलिस कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे।
घायल व्यक्ति को तत्काल जोया सीएचसी ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी हरीश वर्धन सिंह के अनुसार, मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और शिनाख्त के प्रयास कर रही है।