झोलाछाप की गिरफ्तारी को डेडबॉडी रखकर लगाया जाम:


मुरादाबाद में अनट्रेंड डॉक्टर पिछले एक महीने में 10 से ज्यादा लोगों की जान ले चुके हैं। रविवार को फिर एक युवक की मौत अनट्रेंड डॉक्टर के हाथों हो गई। झोलाछाप ने युवक को इंजेक्शन लगा दिया। जिसके लगते ही युवक की हालत बिगड़ी और 5 मिनट के भीतर उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद भड़के परिजनों ने झोलाछाप की दुकान पर जमकर तोड़फोड़ की। हालांकि इस बीच झोलाछाप वहां से जान बचाकर भाग निकला।
घटना मुरादाबाद के मझोला थाना के क्षेत्र के लाइनपार सूर्यनगर की है। यहां रहने वाले दिनेश कश्यप ने बताया का उनका बड़ा बेटा सोनू कश्यप (22 साल ) दिल्ली रोड स्थित जेबीके इंटरनेशनल फैक्ट्री में काम करता था। शनिवार रात उसे बुखार आ गया था। रविवार सुबह जब सोनू की तबियत बिगड़ी तो परिजन उसे नजदीकी झोलाछाप डॉक्टर नैतिक के क्लीनिक पर दवा दिलाने ले गए थे। आरोप है कि बगैर डिग्री के क्लीनिक खोलकर लोगों का इलाज कर रहे नैतिक ने सोनू को इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगाते ही सोनू की हालत और बिगड़ गई।

घरवाले कुछ समझ पाते उससे पहले सोनू की मौत हो गई। सोनू की मौत के बाद झोलाछाप डॉक्टर नैतिक अपना क्लीनिक छोड़ कर भाग गया। किसी ने घटना की सूचना राम तलैया पुलिस चौकी पर कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ,लोगो ने बताया कि आरोपी डॉक्टर बुद्धि विहार का रहने वाला है। वहीं मझोला इस्पेक्टर ने बताया है कि अभी हमारे पास डॉक्टर की शिकायत लेकर कोई नहीं आया है। शिकायत मिलने पर डॉक्टर के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जाएगी।
