108 के पायलट एवं ईएमटी ने , एंबुलेंस में ही करवाई डिलीवरी, जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित

108 के पायलट एवं ईएमटी ने , एंबुलेंस में ही करवाई डिलीवरी, जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित

इंदौर। जिले के ग्राम बजरंग पालड़िया में प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला, समय पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के पायलट हितेश चौधरी व ईएमटी राहुल परमार मौके पर पहुंचे महिला मंजू बाई पति लखन उम्र 22 साल एम्बुलेंस में महिला को लेकर निकले तब रास्ते में अचानक दर्द होने लगा जब हितेश और राहुल परमार ने एंबुलेंस के अंदर ही डिलीवरी करवाई और महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया मां और बेटी दोनों ही स्वस्थ है, दोनो को इंदौर जिले के सावेर अस्पताल में भर्ती करवाया,जहां उनका उपचार जारी है।