सतना स्थित स्वर्ण पैलेस में आज़ प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामनवमी के शुभ अवसर पर आयोजित होने जा रही शोभायात्रा के संदर्भ में आयोजित बैठक को महापौर योगेश ताम्रकार जी ने सम्बोधित किया।

शोभायात्रा के निमित्त अंतिम चरणों में तैयारी चल रही है, प्रत्येक धर्म अनुरागी नागरिक इस यात्रा को लेकर उत्साहित है। आज इस बैठक में दिखा लोगों का उत्साह ‘शोभायात्रा ऐतिहासिक होगी’ इस दिशा में स्पष्ट संकेत दे रहा था। इसी क्रम में श्री कान्यकुब्ज वैश्य हलवाई मोदनवाल समाज ने भी उपस्थिति दर्ज कराई और आगामी 7 अप्रैल को राम नवमी के दिन श्री 1008 मोदनसेन महाराज की झांकी को शोभायात्रा में सम्मिलित किया जाना तय हुआ,
इस बैठक में प्रमुख रूप से सर्वश्री उत्तम बनर्जी जी, श्री मणिकांत माहेश्वरी जी एडवोकेट मौसम ताम्रकार जी,का विशेष रूप से हमें दिशा-निर्देशन प्राप्त हुआ।