नगर के सभी वार्डों में मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए फागिंग मशीन से कार्य प्रारंभ

नगर में बढ़ते मच्छरों के प्रभाव को रोके जाने हेतु नगर परिषद राजगढ़ सीएमओ श्रीमति आरती गरवाल एवं अध्यक्ष श्रीमती सवेरा महेश जी जायसवाल के आदेश अनुसार निकाय के वार्ड क्रमांक 04 में फॉगिंग कार्य करवाया गया एवं अब निरंतर निकाय के संपूर्ण 15 ही वार्डो में फॉगिंग की जाने हेतु वाहन प्रभारी श्री रघुनाथ सिंह वसुनिया को निर्देशित करते हुए कहा गया कि नगर के सभी वार्डो में फॉगिंग मशीन के माध्यम से फॉगिंग कार्य करवाए । सीएमओ श्रीमति आरती गरवाल द्वारा नगर के आम नागरिकों से भी अपील करते हुए कहा कि अपने घरों के आस पास साफ सफाई रखे एवं घरों से निकलने वाले गीले व सूखे कचरे को निकाय के कचरा वाहनों में अलग-अलग कर कर ही डालें पानी व्यर्थ न बहाए एवं अपने आस पास रोड नाली में कचरा न डाले कचरा नाली में पड़ा होने से उसी से सबसे ज्यादा मच्छर उस स्थान पर पनपेंगे,स्वच्छता बनाए रखे एवं स्वच्छता में नगर परिषद का सहयोग करे । साथ ही निकाय की स्टार वेस्ट मैनेजमेंट टीम के सदस्यों द्वारा नगर के वार्डो में मलासुर अभियान के तहत आम जानो को अपने घरों के सेफ्टीक टैंकों को हर 3 वर्षों में खाली करवाए जाने एवं निकाय के पंजीकृत ऑपरेटर से ही सेफ्टिक टैंक खाली करवाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं निकाय के कर्मचारी श्री देवेंद्र मालवीय द्वारा भी निकाय के आम जनों से सिंगल यूज़ प्लास्टिक पॉलिथीन का उपयोग न करने एवं गिला सूखा कचरा अलग-अलग कर कर ही कचरा वाहन में डाले जाने हेतु अपील की गई।उक्त जानकारी नगर परिषद सोशल मीडिया प्रभारी श्री देवेंद्र मालवीय द्वारा दी गई।