पिठाटी रामसिंहपुरा में 30 मार्च को होगा विशाल भंडारा वं मेला बैनर का किया विमोचन

ग्राम पालडी़ रामसिंहपुरा पिठाटी में ज्वाला माता के प्रथम विशाल भंडारा व कलश यात्रा को लेकर रविवार को हुआ पोस्टर का विमोचन जिसमें महिलाओं के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकली जाएगी । 30 मार्च को 10 बजे से सायं 5 बजे तक प्रथम विशाल भंडारे व मैले में गिर्राज लालवाडी़ ओर डांसर माना गुजरी मुस्कान डांसर के द्वारा रंगारंग माता के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी । मेला व भंडारे का आयोजन स्थान ग्राम पालडी़ पिठाटी रामसिंहपुरा में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा ।इस मौके पर सेवक कमल कुमार भगत जी मूलचंद महेश सिंह सोलंकी फुलाराम गुर्जर किशोर कुमार कमलेश पोसवाल अजय यादव मुकेश कुमार राजू सिंह नायक रवि प्रकाश दिनेश हरफूल नायक मुकेश सुरेश कुमार विनोद सोलंकी विकास रावत लोकेश भडाना सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।