भूपेश बघेल पहुंचे जशपुरनवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य आशिक कुजूर को दिया बधाई

बिशी छत्तीसगढ़ जशपुर प्रवास के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व पाटन विधायक श्री भूपेश बघेल जी ने बगीचा के ओड़का ग्राम में नवनिर्वाचित ज़िला पंचायत सदस्य सुश्री आशिक़ा कुजूर जी के निवास पहुँच कर ज़िले में कांग्रेस का परचम लहराने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ दी।
बता दें कि आशिक़ा कुजूर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री आनंद लाल कुजूर की बेटी है । आशिक़ा ने 2019 में जनपद पंचायत का चुनाव लड़ा था और निर्विरोध सभापति बनी थी। पत्रकारिता की पढ़ाई और नौकरी करने के बाद राजनीति के क्षेत्र में भी परचम लहराया और साथ ही खेल जगत में ज़िले का नाम रौशन किया है।
बता दें कि आशिक़ा ने विपक्ष नेता श्री राहुल गांधी जी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी कर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है और आदिवासी समाज का नेतृत्व किया है। समाज सेवा के माध्यम से लगातार जनता के बीच में रहते हुए कार्य किया और अब 31 पंचायतों में ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़कर कांग्रेस का परचम लहराया है।
आशिक़ा कुजूर युवा कांग्रेस की प्रदेश महासचिव और शक्ति सुपर शी की प्रदेश समन्वयक के रूप में जिम्मेदारीयों का निर्वहन करते हुए युवाओं का नेतृत्व कर रही हैं।
ओड़का निवास में कार्यक्रम के दौरान परिवार के सदस्यगण, युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित सरपंच, उपसरपंच, पंचगण, ओड़का के ग्रामवासी और बगीचा एवं पंडरापाठ क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।