अमरोहा देहात थाने के पास मोबाइल शोरूम में चोरी

अमरोहा देहात थाने के पास मोबाइल शोरूम में चोरी

संवाददाता अनूप सारस्वत
अमरोहा देहात थाने के समीप स्थित एक मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में बड़ी चोरी हुई है। चोर नकदी और मोबाइल सहित लाखों रुपये का सामान लेकर फरार हो गया।शोरूम मालिक भगवत सिंह को सुबह दुकान खोलते समय चोरी का पता चला। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए।
शोरूम के सीसीटीवी फुटेज में एक युवक चोरी करते हुए दिखाई दिया। आरोपी ने सिर पर कैप पहन रखी थी। सूत्रों के मुताबिक वह चाकू और तमंचे से लैस था

सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान हो गई है। पुलिस टीमें उसकी तलाश कर रही हैं। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।