सिपाही ने सुसाइड नोट में लिखा साथियों का नाम:मुरादाबाद में सिपाही ने सुसाइड नोट में लगाया पुलिस कर्मियों और होमगार्ड पर उत्पीड़न का आरोप


संवाददाता अनूप सारस्वत
मुरादाबाद में सिपाही अमित के सुसाइड करने के मामले में सुसाइड नोट सामने आया है। इसमें सिपाही ने अपने साथी पुलिस कर्मियों और होमगार्ड पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। अमित ने मरने से पहले एक डायरी में एसएसपी मुरादाबाद के नाम लिखे सुसाइड नोट में इन पुलिस कर्मियों के नाम लिखे हैं। इन्हें ही अपनी मौत का जिम्मेदार भी बताया है।सिपाही अमित डॉयल 112 पर तैनात था। अमित मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में लाइनपार प्रकाश नगर गली नंबर एक में किराए के मकान में रहता था। उसने रविवार को आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने अमित के शव का पोस्टमार्टम कराया था। परिवार के लोग आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पहले ये 2 तस्वीरें देखिए

सिपाही का सुसाइड नोट।

सिपाही अमित की फाइल फोटो।
2 महीने पहले ही किराए के मकान पर आया था अमित
फंदा लगाकर सुसाइड करने वाला सिपाही अमित मूल रूप से अमरोहा जिले के गजरौला का रहने वाला था। मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र में गली नंबर एक में चंद्र प्रकाश के मकान में दो महीने पहले ही किराए पर रहने के लिए आया था। रविवार सुबह किराए के इसी कमरे में सिपाही अमित कुमार ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सिपाही के शव को फंदे पर लटकता देख मकान मालिक की चीख निकल गई थी। हादसे की सूचना पर सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता, थाना प्रभारी मोहित चौधरी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे और शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था।
कमरे की तलाशी के दौरान सिपाही का एक सुसाइड नोट मिला था। जिसे उसने अपनी डायरी के पेज पर लिखा था। इस सुसाइड नोट को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।