मैंने डीजल नहीं चुराया…लिखकर सिपाही का सुसाइड:मुरादाबाद में पंखे पर लटका, नोट में लिखा- 3 लोगों की वजह से जान दे रहा हूं

ने 40 लीटर डीजल नहीं चुराया। मेरे साथी हेड कॉन्स्टेबल शमीम अहमद, कॉन्स्टेबल गैयास अहमद और होमगार्ड भानु प्रताप मुझे परेशान रहे। मैं इनकी वजह से ही सुसाइड कर रहा हूं।
मुरादाबाद में ये लिखकर यूपी-112 में तैनात सिपाही ने रविवार को सुसाइड कर लिया। परिजन उसका सुसाइड नोट लेकर सोमवार को SSP ऑफिस पहुंचे। आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।

सुसाइड की सूचना पर पुलिस टीम कमरे में जांच करनी पहुंची।
अब पढ़िए पूरा मामला…
यूपी पुलिस में 2016 से तैनात थे अमित अमरोहा में रजबपुर के अटेरना गांव निवासी अमित कुमार यूपी पुलिस में 2016 में सिपाही पद पर भर्ती हुए थे। मुरादाबाद में यूपी-112 पीआरवी में ड्यूटी चल रही थी। वह मझोला थाना क्षेत्र के लाइन पार प्रकाशनगर में चंद्र प्रकाश के मकान की पहली मंजिल पर किराए पर रहते थे। पत्नी संतोष और दो बेटे ऋषभ और अंशुल अमरोहा के गजरौला में रहते हैं।
16 मार्च को सुबह अमित ने रस्सी से फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। मकान मालिक ने किसी काम से अमित को फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। फिर ऊपर आकर दरवाजा खटखटाया, तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया। फिर खिड़की से देखा तो उनका शव पंखे पर लगे फंदे से लटक रहा था। उन्होंने पुलिस और परिजनों से इसकी जानकारी दी।

इसी कमरे में सिपाही अमित ने फांसी लगाई।
अब पढ़िए सिपाही का पूरा सुसाइड नोट…
सिपाही ने एसएसपी को संबोधित करते हुए सुसाइड नोट लिखा। कहा- मैं कॉन्स्टेबल अमित कुमार आत्महत्या करने जा रहा हूं। महोदय प्रार्थी को मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा है। 3 अगस्त 2024 को पीआरवी संख्या 5896 में 40 लीटर डीजल डलवाया गया, जोकि हेड कॉन्स्टेबल शमीम अहमद ने डलवाया। जिसका डी कार्ड नहीं करवाया गया।

डी कार्ड नहीं होने की वजह वो दर्ज नहीं हुआ। इसके बाद उसकी चोरी का मेरे ऊपर इल्जाम लगाया गया। जो मैंने नहीं की है। ये सब मेरे साथी हेड कॉन्स्टेबल शमीम अहमद, कॉन्स्टेबल गैयास अहमद और होमगार्ड भानु प्रताप ने मिलकर की है। मुझे पर झूठा आरोप लगा रहे हैं। इसी बात को लेकर साथी पुलिसकर्मी ब्लैकमेल कर रहे थे। इससे तंग आकर मैं जान दे रहा हूं। इसके जिम्मेदार यही तीन लोग हैं।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया