बहन के अपमान का बदला लेने के लिए हत्या:भाइयों ने बहनोई और उसके पिता पर किया था मस्जिद के बाहर जानलेवा हमला

बरेली में होली वाले दिन मस्जिद के सामने नमाज पढ़कर आ रहे नमाजी की हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बहन के अपमान का बदला लेने के लिए उन्होंने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। हम पांचों भाइयों ने मिलकर अपने बहनोई और उसके पिता को जान से मारने के लिए हमला किया था।
बरेली के सीबीगंज के ग्राम सरनिया निवासी तौहीद अली और उनका बेटा जाहिद अली रात करीब 9 बजे नमाज अदा करने मस्जिद गए थे। जब दोनों नमाज पढ़कर मस्जिद से बाहर आए, तो पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने चाकू और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में तौहीद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जाहिद गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने जाहिद को अस्पताल में भर्ती कराया और तौहीद अली के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
5 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज इस मामले में जाहिद अली की शिकायत पर सीबीगंज थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि जाहिद अली पुत्र तौहीद अली निवासी ग्राम सरनिया, थाना सीबीगंज की तहरीर के आधार पर 15 मार्च को थाना सीबीगंज में धारा “धारा 103(1)/ 3(5)/ 191(2)/ 191(3)/ 115(2)/ 351(2) बीएनएस” के तहत दबीर हुसैन पुत्र इरफान हुसैन, नाजिम, आजम, मुनाजिर, इकराम पुत्रगण दबीर हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
झुमका तिराहे के पास से तीन आरोपी गिरफ्तार
सीबीगंज पुलिस ने सोमवार को मुनाजिर, मोहम्मद आजम और नाजिम पुत्र दबीर हुसैन को झुमका तिराहे से बिल्वा की तरफ जाने वाले बड़े बाईपास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त एक चाकू और एक डंडा बरामद किया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनकी बहन की शादी करीब डेढ़ साल पहले जाहिद पुत्र तौहीद से हुई थी। शादी के 6 महीने बाद ही जाहिद और उसके परिवारवालों ने उनकी बहन को मारपीट कर घर से निकाल दिया था। इस संबंध में करीब एक साल पहले जाहिद और उसके परिवारवालों के खिलाफ थाना सीबीगंज में दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया गया था।
इसके अलावा, 26 फरवरी को उनकी बहन दवाई लेने जा रही थी, तब जाहिद की मां भूरी पत्नी तौहीद और उसकी बेटियों ने गुलनाज के साथ मारपीट की थी। इस मामले में 2 मार्च को मुकदमा दर्ज कराया गया था।
जाहिद और तौहीद ने पहले किया था हमला
14 मार्च को मुनाजिर मस्जिद के सामने कादिर शाह के घर के पास बैठा था। तभी जाहिद, तौहीद और अन्य लोग आए और मुनाजिर के साथ मारपीट करने लगे। जब हमें यह पता चला, तो हम लोग भी अपने घर से चाकू और डंडे लेकर वहां पहुंचे और तौहीद व जाहिद पर हमला कर दिया।
मुनाजिर ने तौहीद पर चाकू से वार कर दिया और हमने डंडों से हमला किया, जिससे तौहीद वहीं गिर गया। इसके बाद हम लोग वहां से भाग गए। हमने चाकू और डंडे गांव से बाहर भट्टे के पास खड़ी झाड़ियों में छिपा दिए थे। फिलहाल, इस मामले में अभी भी दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया