7 हजार के लेनदेन में युवक को मारी गोली:ग्वालियर में आरोपी गिरफ्तार, पत्नी से बार-बार पैसे मांगने से नाराज था
ग्वालियर में तीन दिन पहले रवि जाटव नाम के युवक को गोली मारकर फरार हुए आरोपी नितिन रजक को माधौगंज थाना पुलिस ने गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात को गुढी गुढा का नाका मरघट के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा और एक खाली राउंड का खोखा बरामद किए हैं।
घायल और पकड़े गए आरोपी के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद था। घायल युवक ने घटना के बाद पहले गोली लगने को पटाखा समझा था कि उस पर किसी ने पटाखा फेंका है, बाद में अस्पताल में एक्सरे में स्पष्ट हुआ कि उसे गोली मारी है। पकड़े गए बदमाश से पूछताछ जारी है।
यह है पूरा मामला
माधौगंज थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की हैदरगंज में 25 मार्च की रात 11:45 बजे घर के बाहर खड़े युवक रवि जाटव को गोली मारने वाला आरोपी गुढी गुढा का नाका मरघट के पास खड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहंची तो वहां पर एक संदिग्ध लड़का खड़ा दिखा। जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उसे धर दबोचा लिया। पूछताछ करने पर पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम नितिन रजक निवासी गुढी गुढा का नाका सरकारी मल्टी में रहने वाले के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़ गए आरोपी कब्जे से घटना में प्रय़ुक्त 315 बोर का कट्टा एवं चला हुआ खाली खोखा जप्त किया है।
आरोपी बोला- घर जाकर पत्नी से करता था पैसों की मांग
पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में पैसे का लेनदेन होना पाया गया है। पकड़े गए आरोपी नितिन रजक ने पुलिस को बताया है कि उन दोनों के बीच 7 हजार रुपए के लेन देन का विवाद था, उन्हें पैसों को लेकर रवि आए दिन उसके घर पर जाकर उसकी पत्नी से मांगा करता था। जिसके चलते उसने रवि को सबक सिखाने के लिए गोली मारी थी।
पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी
मामले की जानकारी देते हुए एएसपी गजेंद्र सिंह वर्धमान ने बताया माधौगंज थाना पुलिस ने हैदरगंज में रवि जाटव नाम के युवक को गोली मारने वाले आरोपी को घटना में प्रयुक्त किए गए हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है, बताया गया है कि रवि व नितिन के बीच सात हजार रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद था। इसी विवाद को लेकर आरोपी ने युवक को गोली मारी थी। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

भितरवार में सड़क किनारे मिला 7 माह का भ्रूण:पीएम के लिए भेजा, सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तलाश में कर रही पुलिस
दुकान में लगी आग, डेढ़ लाख का सामान जला:दुकानदार की पत्नी झुलसी; दंपति ने प्रशासन से मुआवजे की मांग
ग्वालियर में हिट एंड रन केस, एक की मौत:हुरावली मंदिर जा रहे पुजारी को अज्ञात वाहन ने रौंदा
ग्वालियर की सड़कों को लेकर कोर्ट सख्त:प्रमुख सचिव, कलेक्टर और निगमायुक्त को नोटिस, 4 सप्ताह में मांगा जवाब
ग्वालियर में विवाहिता की एसिड पीने से मौत:दहेज प्रताड़ना के चलते दो महीने पहले उठाया था आत्मघाती कदम
ग्वालियर में कार ने युवक को 100 फीट तक घसीटा:बॉयफ्रेंड के साथ पत्नी को पकड़ा था; पीड़ित बोला- शादी के पहले से अफेयर है
विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई