जमीन विवाद में फायरिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई:ग्वालियर में दो बदमाश गिरफ्तार, स्कॉर्पियो और नंबर प्लेट बरामद
ग्वालियर में चार दिन पहले झांसी हाईवे पर करोड़ों रुपए की जमीन को लेकर फायरिंग कर फरार हुए बदमाशों में से दो बदमाशों को मुखबिर की सूचना पर झांसी रोड थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात शीतला माता हाईवे से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों से घटना में प्रयुक्त काले रंग की एक स्कॉर्पियो, दो नंबर प्लेट तथा चार नट बरामद किए हैं। पुलिस अब पकड़े गए दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दो दिन की रिमांड पर लेगी।
बता दें कि घटना 25 मार्च रविवार रात लखनौती खुर्द अडुपुरा की है। सूचना मिलते ही झांसी रोड थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक सभी हमलावर भाग चुके थे। पुलिस मौके से कारतूस के खाली खोके लेकर लौट आई थी और फरियादी की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। जमीन मालिक ने जान को खतरा बताया था। घटना के समय बाइक और चार पहिया वाहन पर आए बदमाशों ने करीब 20 मिनट तक रुक रुक कर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी।
चार दिन पहले गुंडों ने फिल्मी स्टाइल में चलाईं थी गोलियां
रामवीर सिंह गुर्जर पुत्र बद्री प्रसाद गुर्जर किसान हैं। उनकी अडूपुरा में हाईवे से लगी दो बीघा पांच बिस्वा जमीन है। रामवीर की जमीन से ठीक पीछे उनके चाचा प्रकाश गुर्जर की दो बीघा पांच बिस्वा जमीन है। रामवीर ने अपने हिस्से की जमीन का सौदा वर्ष 2024 में थाटीपुर निवासी लक्ष्मी गुप्ता पत्नी राजेश गुप्ता से किया था। कुछ समय से हुरावली सिरोल निवासी सचिन फागुना पुत्र बीरबल फागुना उस पर दबाव बना रहे थे कि प्रकाश गुर्जर की जमीन उसने खरीदी है। यह वही जमीन है जिस पर रामवीर का कब्जा है। इसी बात को लेकर सचिन फागुना आए दिन रामवीर को धमका रहे थे।
रामवीर ने अपनी जमीन खाली करने से इनकार कर दिया। इस पर रविवार रात करीब 11:30 बजे चार कार व कुछ बाइक पर सवार होकर सचिन अपने साथियों के साथ पहुंचा था। वह कुछ समझ पाते उससे पहले ही कारों से काफी संख्या में उसके अन्य साथी उतरे और आते ही गाली-गलौज करना शुरू कर दिया था और जमीन पर से कब्जा छोड़ने के लिए धमकाने लगे थे। इसके बाद बदमाशों ने उनके घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। बदमाशों ने करीब 24 से 25 राउंड फायर किए थे।

भितरवार में सड़क किनारे मिला 7 माह का भ्रूण:पीएम के लिए भेजा, सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तलाश में कर रही पुलिस
दुकान में लगी आग, डेढ़ लाख का सामान जला:दुकानदार की पत्नी झुलसी; दंपति ने प्रशासन से मुआवजे की मांग
ग्वालियर में हिट एंड रन केस, एक की मौत:हुरावली मंदिर जा रहे पुजारी को अज्ञात वाहन ने रौंदा
ग्वालियर की सड़कों को लेकर कोर्ट सख्त:प्रमुख सचिव, कलेक्टर और निगमायुक्त को नोटिस, 4 सप्ताह में मांगा जवाब
ग्वालियर में विवाहिता की एसिड पीने से मौत:दहेज प्रताड़ना के चलते दो महीने पहले उठाया था आत्मघाती कदम
ग्वालियर में कार ने युवक को 100 फीट तक घसीटा:बॉयफ्रेंड के साथ पत्नी को पकड़ा था; पीड़ित बोला- शादी के पहले से अफेयर है
विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई