ग्वालियर में दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास:कमर दर्द होने पर मालिश करवाने गई थी महिला; तौलिए से हाथ-पैर बांध की थी हत्या
ग्वालियर में जिला एवं सत्र न्यायालय ने 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म और डंडे से मार कर हत्या करने के मामले में आरोपी चंदन गौड़ को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उसपर 5 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है। घटना के दौरान आरोपी ने महिला के दोनों हाथ और मुंह बांध दिया था, इसके बाद उसकी हत्या कर उसके शव को पड़ोस में ही एक घर के बाहर फेंककर आ गया था। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पहुंची थी। जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में सेंट्रल जेल भेज दिया गया था।
यह है पूरा मामला
मामला लगभग चार साल पुराना है। 4 सितंबर 2022 को दोपहर करीब 12:30 बजे ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के भीमनगर आदिवासी मोहल्ले में रहने वाली 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला कमर की मालिश कराने के लिए पास ही रहने वाले चंदन गौड़ के घर गई थी। महिला की कमर में तेज दर्द था, इसलिए वह राहत पाने के लिए वहां पहुंची।
मालिश के दौरान आरोपी ने महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो उसने तौलिया से उसका मुंह बांध दिया और साड़ी से उसके हाथ कसकर बांध दिए। इसके बाद उसने पास पड़े डंडे से महिला के सिर और मुंह पर वार किया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसी हालत में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, जब महिला की हालत गंभीर हो गई, तो उसने उसे उठाकर एक अंधेरे कमरे में फेंक दिया।
घटना के बाद सबूत मिटाने की कोशिश
वारदात के बाद आरोपी ने अपने कपड़ों और आसपास गिरे खून को साफ करने का प्रयास किया, लेकिन खून के निशान पूरी तरह नहीं मिटा सका। इसके बाद उसने महिला के शव को अंदर के कमरे में ही पड़ा रहने दिया और खाना खाने के बाद सो गया। 5 सितंबर की सुबह करीब 4:00 बजे, वह महिला के शव को कंधे पर उठाकर ले गया और पास में रहने वाले हेमंत कोरकू के घर के पास फेंक दिया। फिर घर लौटकर कपड़े बदले और खून से सने पत्थर व डंडे को अलमारी में छुपा दिया।
महिला का शव मिलने की सूचना वहां पास में टेंपो साफ करने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच में पता चला कि महिला आखिरी बार आरोपी के घर गई थी। जब पुलिस ने चंदन गौड़ को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या, दुष्कर्म और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पूछताछ में गुनाह कबूल किया
मामले की पैरवी कर रहीं अधिवक्ता मिनी शर्मा ने बताया कि यह मामला 2022 का है, जिसमें आरोपी ने महिला की डंडे से वार कर हत्या कर दी थी। पीड़िता को कमर दर्द की शिकायत रहती थी, इसलिए वह आरोपी के घर मालिश कराने गई थी। लेकिन आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की, विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी।
हालांकि, इस वारदात को किसी ने होते हुए नहीं देखा, लेकिन सबूतों और गवाहों के आधार पर महिला अपराध के विशेष न्यायाधीश विवेक कुमार ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही, आरोपी पर 5,000 रुपए का आर्थिक दंड भी लगाया गया।

भितरवार में सड़क किनारे मिला 7 माह का भ्रूण:पीएम के लिए भेजा, सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तलाश में कर रही पुलिस
दुकान में लगी आग, डेढ़ लाख का सामान जला:दुकानदार की पत्नी झुलसी; दंपति ने प्रशासन से मुआवजे की मांग
ग्वालियर में हिट एंड रन केस, एक की मौत:हुरावली मंदिर जा रहे पुजारी को अज्ञात वाहन ने रौंदा
ग्वालियर की सड़कों को लेकर कोर्ट सख्त:प्रमुख सचिव, कलेक्टर और निगमायुक्त को नोटिस, 4 सप्ताह में मांगा जवाब
ग्वालियर में विवाहिता की एसिड पीने से मौत:दहेज प्रताड़ना के चलते दो महीने पहले उठाया था आत्मघाती कदम
ग्वालियर में कार ने युवक को 100 फीट तक घसीटा:बॉयफ्रेंड के साथ पत्नी को पकड़ा था; पीड़ित बोला- शादी के पहले से अफेयर है
विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई