मुरादाबाद में कार में 1 घंटे तड़पते रहे 4 दोस्त:2 लड़कियों की मौत; कंटेनर-कार की भिड़ंत; मोबाइल में गूगल मैप ऑन था
मुरादाबाद में हाईवे पर रॉन्ग साइड में चल रही कार को कंटेनर ने टक्कर मार दी। कार 2 फीट हवा में उछलकर दूर जा गिरी। हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई। कार के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी के चारों गेट लॉक हो गए। एक घंटे तक चारों दोस्त अंदर तड़पते रहे।
पुलिस और मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद गेट तोड़कर सभी को बाहर निकाला। एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी। एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
हादसा मंगलवार देर रात दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मूंढापांडे पुलिस चौकी के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि कार में रखे मोबाइल में गूगल लोकेशन ऑन थी। इससे आशंका जताई जा रही कि कार गूगल मैप की लोकेशन पर ड्राइव हाे रही थी।
पहले 3 तस्वीरें देखिए-
हादसे के बाद कार में फंसे लोगों को निकालने में करीब एक घंटे का वक्त लग गया।
कार नंबर HR12 AU 8780 हादसे का शिकार हुई है।
मूंढापांडे पुलिस चौकी के सामने हादसा हुआ।
अब जानिए पूरा घटनाक्रम हरियाणा के रोहतक के रहने वाले 4 दोस्त शिवानी (25), सिमरन (26), राहुल (27) पुत्र रमेश और संजू (26) पुत्र सुभाष नैनीताल में बाबा नीम करोली के दर्शन करके घर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि गूगल मैप हाईवे के एक कट पर कार को रॉन्ग साइड ले गया
जिससे कार जीरो पॉइंट पर लखनऊ-दिल्ली हाईवे स्थित मूंढापांडे पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई। कंटेनर में पुल निर्माण में काम आने वाले सीमेंट से बने बड़े-बड़े पाइप लदे थे। टायरों से भरा एक ट्रक भी टकराकर पलट गया।
दो फिट हवा में उछली कार मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद कार करीब 2 फीट तक हवा में उछली और फिर पुलिस चौकी के पास बने टीले पर जा गिरी। एक्सीडेंट के बाद कार के चारों दरवाजे लॉक हो गए।
डिवाइडर को तोड़ते हुए पाइप लदा ट्रक ऊपर चढ़ गया।
लोहे की रॉड से कार के दरवाजे तोड़े हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। चौकी से पुलिस कर्मी भी दौड़कर तुरंत पहुंचे। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोहे की रॉड से कार के गेट को तोड़कर अंदर में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।
कार में 2 युवक और दो युवतियां सवार थे। एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दूसरी युवती ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
टायर लदा एक ट्रक भी रोड पर पलट गया।
घायल युवकों को जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया