बोलेरो पिकअप वाहन से भिन्न-भिन्न ब्राण्ड के 298 पेटी अवैध शराब बरामद किया गया।
बैरिया। बलिया के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान तो चलाये जा रहे है लेकिन यह सिर्फ अब एक दिखावा बनकर रह गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह धंधा थाना बैरिया के कारखास साहब के मेहरबानी से हो रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि थाना बैरिया के कारखास साहब बड़े अदब से इन तस्करो को थाना में बैठा कर सेवा भाव करते हुए अवैध शराब धंधा करने का परमिसन देते है लेकिन मामला तब फंस जाता है जब एसओजी टीम बलिया या स्थानीय चौकी प्रभारी से सेटिंग नही होने बाद शराब से लदी गाड़ी पकड़ ली जाती है। आगे आपको बताते चले कि सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर थाना क्षेत्र बैरिया में शराब का धंधा करने के लिए एसओजी टीम बलिया, स्थानीय थाना क्षेत्र बैरिया, थाना दोकटी व सम्बंधित पुलिस चौकी पर सेटिंग करना होता है और उसके बाद ही शराब कि गाड़ी सफलतापूर्वक जाती है लेकिन यदि किसी एक से भी सेटिंग नही हुआ तो गाड़ी पकड़ा जाना तय है। मामला थाना क्षेत्र बैरिया के जयप्रकाश नगर पुलिस चौकी का है जहाँ पर दिनांक 12 अप्रैल 2025 को चौकी प्रभारी सागर कुमार रंगू अपने पुलिस टीम के साथ जयप्रकाश नगर क्षेत्र के अंतर्गत चैन छपरा ढाला में गस्ती पर थे, मुखबिर के सुचना के आधार पर चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन न0 एचआर 55 एई 7395 को पुलिस कब्जा में लिया गया । चेकिंग के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर पिकअप में बैठे व्यक्तियों द्वारा भागने में कामयाब हो गयें । सूत्रों के अनुसार इस अवैध शराब का धंधा करने वाले लोग द्वाबा के ही है। पुलिस टीम द्वारा पिकअप वाहन से 179 पेटी 8पीएम प्रत्येक पेटी में 48 अदद टेट्रा पैक प्रत्येक 180 एमएल कुल 1546.56 लीटर व 119 पेटी आफ्टर डार्क शराब प्रत्येक पेटी में 48 अदद सीसी प्रत्येक 180 एमएल कुल 1028.16 लीटर बरामद हुई । बरामद गाड़ी की ई-चालान ऐप पर चेक किया गया तो वाहन स्वामी प्रिंस कुमार पासवान पुत्र भदई पासवान निवासी मकान नंबर 127 गली नं0 2 हरिनगर गुडगांव के नाम से पंजीकृत होना पाया गया । बरामद वाहन के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 207 एमभी एक्ट में सीज किया गया । उपरोक्त बरामदगी के क्रम में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 146/25 धारा 60(1)/72 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया