घटिया रोड निर्माण कार्य को लेकर सीतापुर विधायक सख्त,एक्शन मोड में आ रहे नजरकर रहे , निरीक्षण और ताबड़ तोड़ कारवाही,,,
सरगुजा- विधायक रामकुमार टोप्पो जी अपने विधानसभा क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्य को लेकर काफी सख्त नजर आ रहे हैं,,
उन्होंने पेंट में हो रहे तटबंध के घटिया निर्माण को कल रोक दिया था,,
और आज ग्रामीणों द्वारा रोड के घटिया निर्माण कार्य की शिकायत पर ग्राम बांसाझाल
में रोड का निरीक्षण करते हुए कारवाही के लिए निर्देश दिया है,,
आज सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो रोड निर्माण कार्य के निरीक्षण हेतु विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे थे,,
मामला बतौली मंडल के ग्राम बांसाझाल का है,
जहां बांसाझाल से कदमहुआ
के लिए पीएमजेएसवाई विभाग द्वारा जनमन के तहत 6.600
कि. मी. रोड रोड 399.46 लाख की लागत से बनाया जा रहा था,,
ठेकेदार द्वारा रोड निर्माण कार्य को चालू किया गया था,
जिसमें वह रोड निर्माण के लिए घटिया सामग्री को प्रयोग कर रहा था,
इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा विधायक कार्यालय में विधायक महोदय जी से की थी,,
जिसको लेकर सीतापुर विधायक आज मौके पर जांच हेतु संबंधित अधिकारियों को लेकर पहुंचे ,और जांच में गुणवत्ता हीन सामग्री का प्रयोग करते पाया ,
जिसपर उन्होंने तत्काल निर्माण कार्य को रोक दिया और निर्माण कार्य में उपयोग किए जा रहे रहे मैटेरियल को तत्काल उठा कर हटाने के लिए कहा,
और गुणवत्ता पूर्वक सामग्री का प्रयोग करने के लिए कहा,,
वही इस कारवाही से ग्रामीण काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं,,
वही विधायक महोदय जी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इसकी शिकायत आई थी,इस लिए हम निरीक्षण पर पहुंचे थे,
काम को रोक दिया गया है और गुणवत्ता सुधारने के लिए कहा है,,
आगे उन्होंने कहा मेरे विधानसभा क्षेत्र में निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर लगातार कार्यवाही होगी,
इसलिए काम को पूरी व्यवस्थित तरीके से करे,,

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया