गायत्री पब्लिक स्कूल में 12 वां वार्षिकउत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

संवाददाता मुकेश कुमार
हैरिग्टनगंज ।
गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज का 12वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा नेता अजीत प्रसाद ने कहा कि संस्कारयुक्त शिक्षा से परिपूर्ण व्यक्ति एक ऐसे दीपक के समान होता है जो बिना तेल के भी अपने ज्ञान और क्षमता के दम पर देश और समाज को प्रकाशित करते हुए प्रगति के मार्ग पर प्रशस्त करता है। इससे पूर्व अवध यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ शैलेंद्र कुमार वर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करने के बाद फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री वर्मा ने उपस्थित अभिभावकों से अपने बच्चों के क्रिया कलापों पर ध्यान देते हुए उनकी रुचि के हिसाब से आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करने का सुझाव देने के साथ कहा कि शुरुआती शिक्षा ही उज्ज्वल भविष्य के राह खोलती है। विशिष्ट अतिथि के रूप में राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप ने कहा कि शिक्षक असली रूप में देश के भाग्य विधाता होते हैं। सरस्वती वंदना और वेलकम सॉन्ग के बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों के माध्यम से उपस्थित लोगों की तालियां लूटी। माई सुपर हीरो, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दर्पण, जय जवान जय किसान, आई ओपनिंग, जैसी करनी वैसी भरनी, एक चिट्ठी आदि नाट्य अभिनयों से बच्चों ने परिवार और समाज की हकीकत पर प्रकाश डाला तो भक्ति, पंजाबी, होली, देश भक्ति के साथ विभिन्न हास्य नृत्यों के माध्यम से जमकर हंसाया भी। कार्यक्रम में रामेश्वर प्रसाद सत्य नारायण इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या मयूरी तिवारी, के एम शुगर मिल्स के वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक ए एन सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। प्रबंधक उमा शंकर शुक्ल और उप प्रबंधक रमा शंकर शुक्ल ने सभी अतिथियों और अभिभावकों के साथ उपस्थित गणमान्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गायत्री देवी, प्रभा शंकर शुक्ल, प्रधानाचार्या शिखा दूबे, प्रीतम तलरेजा, पंकज शुक्ला, राजू दूबे, अखिलेश तिवारी, गजराज यादव, पवन तिवारी, विकास सिंह, ज्ञानी यादव, राम अवतार प्रजापति, महेंद्र सिंह, दया शंकर तिवारी, अवधेश सिंह, संतोष सहित सैकड़ों गणमान्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे