आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी के साथ होगी अभ्यर्थी किसी भी बीचौलिए एवं दलाल के झांसे में न आए -डीएम

आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी के साथ होगी अभ्यर्थी किसी भी बीचौलिए एवं दलाल के झांसे में न आए -डीएम कौशाम्बी। मुख्यमंत्री द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पादित की जा रही है। आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पादित हो रही है, इसमें कोई भी अभ्यर्थी किसी भी बिचौलिए एवं दलाल के झांसे में न आए एवं कोई भी अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में किसी प्रकार के पैसे का लेन-देन न करें।डीएम ने कहा कि जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के रिक्त पदों पर चयन की कार्रवाई संपादित की जा रही है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के नियुक्त के सम्बन्ध में विभागीय शासनादेश 21, मार्च 2023मेंप्रावधानित व्यवस्था के अन्तर्गत कमेटी द्वारा अभिलेखों के भौतिक सत्यापन के लिए डांक विभाग के माध्यम से पंजीकृत लेटर जिन अभ्यर्थियों को प्रेषित किया गया है। केवल वही अभ्यर्थी मूल अभिलेखों सहित निर्धारित तिथि मंगलवार 25,27एवं 28, फरवरी 2025, को मूल अभिलेखों के सत्यापन के लिए विकास भवन स्थित हांल सभागार मंझनपुर में उपस्थित हों। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को पत्र प्रेषित किया गया है, उनके द्वारा आवेदन के समय अंकित किए गए मोबाइल नंबर पर जनपद में स्थापित कन्ट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर -05331232460, द्वारा सूचित भी किया जा रहा है।