आबकारी विभाग ने प्रोसेसिंग फीस से कमा लिए 61 करोड़:देशी शराब, कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप व भांग की 652 दुकानों के लिए आए 9786 आवेदन
आगरा आबकारी विभाग ने आबकारी लाइसेंस के लिए हुए आवेदनों की प्रोसेसिंग फीस से ही अपनी झोली भर ली है। कुल 652 दुकानों के लिए आए 9786 आवेदनों से आबकारी विभाग को 61.76 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। लाइसेंस ई-लॉटरी से निकाले जाएंगे। प्रथम चरण की ई-लॉटरी 6 मार्च को सूरसदन ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे से होगी। इतनी दुकानों का होना है आवंटन
- 329 देशी मदिया की दुकान
- 266 कम्पोजिट शॉप
- 23 मॉडल शॉप
- 34 भांग की दुकान

जिला आबकारी अधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी ने बताया कि आबकारी नीति वर्ष 2025-26 के तहत आबकारी दुकानों का वर्ष 2025-26 के लिए ऑनलाइन ई-लाटरी के माध्यम से आवंटन किया जाना है। प्रथम चरण की ई-लाटरी 6 मार्च को सूरसदन ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे से दोपहर 11.45 बजे के बीच संपन्न होगी। ई-लाटरी में जिला चयन समिति के अध्यक्ष DM आगरा, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट द्वारा नामित पुलिस अधिकारी सदस्य, आबकारी आयुक्त द्वारा नामित सदस्य उप आबकारी आयुक्त, जिला आबकारी अधिकारी की मौजूदगी में ई-लॉटरी होगी। आबकारी लाइसेंस के लिए 17 से 28 फरवरी के बीच आवेदन मांगे गए थे। किसके लिए कितने आवेदन आए
- 364 मॉडल शॉप के लिए
- 4320 देशी शराब की दुकान के लिए
- 4458 कम्पोजिट शॉप के लिए
- 644 भांग की दुकान के लिए
- 25 दुकानों के लिए सिंगल आवेदन

आवेदन प्रक्रिया के दौरान 25 ऐसी भी दुकानें रहीं, जिनके लिए सिंगल आवेदन आया है। इसमें देशी शराब की 7, मॉडल शॉप की 2, कम्पोजिट शॉप की 11 और भांग की 5 दुकानों के लिए सिर्फ एक-एक आवेदन आया है। देशी शराब की दुकानों के आवेदन
- 97 देवरी रोड पर
- 78 बोदला पर
- 74 नामनेर पर
- 60 अछनेरा पर
- 56 कलवारी पर
मॉडल शॉप के लिए आवेदन
- 57 मियांपुर पर
- 50 संजय प्लेस पर
- 45 न्यू आस्था सिटी मार्ग पर
- 43 रूनकता-रायभा मार्ग पर
- 38 सिकंदरा चौराहा-ए पर
कम्पोजिट शॉप के लिए आवेदन
- 167 हिल्टन तिराहा पर
- 82 ककुआ पर
- 80 महुअर पर
- 80 टीपी नगर पर
- 76 देवरी रोड कोटली की बगीची पर
भांग की दुकान के लिए आवेदन
- 87 रामबाग पर
- 61 बिचपुरी पर
- 52 नगला पृथ्वीनाथ रेलवे फाटक पर
- 46 सेवला जाट पर
- 41 खंदारी बाईपास चौराहा पर
जिला आबकारी अधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी ने बताया कि दुकानवार कुल आवेदनों की संख्या एवं दुकानवार सभी आवेदकों के नामों का विवरण विभागीय नोटिस बोर्ड, लाटलाटरी स्थल सूरसदन प्रेक्षागृह के सूचना पटल पर एवं जनपद की NIC की बेवसाइट https://agra.nic.in/ पर देखी जा सकती है।