मुरादाबाद में हादसे में फैक्ट्रीकर्मी की मौत:आगरा हाईवे पर तेज रफ्तार टैंकर ने स्कूटी सवार फैक्ट्रीकर्मी को कुचला
मुरादाबाद में मंगलवार को हुए एक सड़क हादसे में एक फैक्ट्री कर्मी की मौत हो गई। हादसा मुरादाबाद-आगरा स्टेट हाईवे पर मंगलवार दोपहर में हुआ। हादसे में स्कूटी सवार दो युवकों को पीछे से आए तेज रफ्तार टैंकर ने कुचल दिया।
स्कूटी सवार दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हाे गई। जबकि दूसरा युवक घायल है। मृतक मुरादाबाद में एक फैक्ट्री में काम करता था। घटना मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र में तेवरखास गांव के पास हुई।
स्कूटी सवार दोनों युवक हादसे के समय खेतों से काम करके स्कूटी से अपने गांव हाथीपुर लौट रहे थे। तभी तेवरखास गांव के सामने मुरादाबाद की दिशा से आए एक तेज रफ्तार टैंकर ने ओवरटेक करने की कोशिश में स्कूटी को कुचल दिया। हादसा मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे हुआ।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सतवीर सिंह (55 साल ) निवासी ऋषिपुरम और घायल युवक की पहचान सुधीर सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी हाथीपुर के रूप में हुई है। घायल को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने टैंकर को मौके से कब्जे में लिया है। मृतक सतवीर सिंह के परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है। पुलिस के द्वारा हादसे की सूचना मिलने के बाद से परिवार में कोहराम मच हुआ है।