पाकिस्तानी एक्टर फैसल कुरैशी बोले- इंडिया ने हमारे लोगों को धक्के मारकर निकाला
आप पाकिस्तान में किसी पाकिस्तानी एक्टर को खराब बोल दो, तो लोग बुरा नहीं मानेंगे। हां, अगर शाहरुख खान साहब के बारे में बुरा बोल दिया, तो लोग लड़ने पर आ जाते हैं। बोलेंगे कि तुमने शाहरुख के खिलाफ ऐसा कैसे बोल दिया, तुम जानते क्या हो उनके बारे में। यहां लोग इंडिया के अदाकारों से इतनी मोहब्बत करते हैं।’
फैसल कुरैशी पाकिस्तान के मशहूर एक्टर हैं। उनके बनाए सीरियल भारत में भी पसंद किए जाते हैं। भारत में काम करना चाहते हैं, लेकिन कहते हैं, ‘हमें अच्छा नहीं लगता, जिस तरह हमारे एक्टर्स को धक्का मारकर इंडिया से निकाला गया। उनके साथ बदतमीजी हुई। वे जान बचाकर पाकिस्तान पहुंचे।’
पाकिस्तान में चल रही चैंपियंस ट्रॉफी की कवरेज के दौरान दैनिक भास्कर ने वहां के एक्टर्स से भी बात की। फैसल के अलावा एक और मशहूर एक्टर अली रहमान से मिले। दोनों से भारत पाकिस्तान के खराब रिश्तों, क्रिकेट, फिल्म इंडस्ट्री और बाकी मसलों पर बात की।
पहले फैसल कुरैशी से बातचीत…
सवाल: भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में काफी तनाव है। आपको लगता है फिल्मों में साथ काम करने से या फिर क्रिकेट खेलने से रिश्ते सुधर सकते हैं?
जवाब: बिल्कुल, अभी इंडिया की टीम दुबई खेलने गई। हम सब पाकिस्तानियों की दिली ख्वाहिश थी कि इंडियन टीम हमारे यहां आए। आप सोच नहीं सकते कि यहां विराट कोहली के कितने फैन हैं। लोग उनसे कितनी मोहब्बत करते हैं।
सवाल: क्या ये सच है कि बॉलीवुड में काम करने की वजह से माहिरा खान, फवाद खान या बाकी एक्टर्स को पाकिस्तान में मुश्किलें झेलनी पड़ीं? जवाब: नहीं, इतनी मुश्किलें नहीं आईं। हम जानते हैं कि फवाद, माहिरा, उमैमा, मोनालिसा या जावेद शेख साहब जब हिंदुस्तान गए थे, तो उन्हें वहां कितनी मोहब्बत मिली थी। हमें अच्छा लग रहा था कि लोग वहां जा रहे हैं, काम कर रहे हैं।
उनसे पहले भी हमारे एक्टर हिंदुस्तान में काम कर चुके थे। नदीम साहब ने ‘दूर देश’ फिल्म में काम किया। मोहम्मद अली जेबा साहिबा ने मनोज कुमार के साथ ‘क्लर्क’ में काम किया। हुमायूं सईद ने हिंदुस्तान में फिल्म की। ये सिलसिला चलता रहे, तो अच्छा है। इंडिया की फिल्म इंडस्ट्री बहुत बड़ी है। अगर वहां से हमें ऑफर आता है, तो हमारे लिए बड़ी बात होती है।
सवाल: क्या आप बॉलीवुड में काम करना चाहते हैं, कभी किसी फिल्म का ऑफर मिला? जवाब: शुरुआत में जब ये सिलसिला ओपन हुआ था, तब मुझसे पूछा गया था। इंडिया में फिल्म ऑफर हुई होती, तो जरूर करता। आजकल हालात बिगाड़ दिए गए हैं। सियासत ने इतना बिगाड़ पैदा कर दिया कि बेकार की दरारें आ गई हैं।
बहुत सारे अदाकार हिंदुस्तान से पाकिस्तान आते थे। हमें अच्छा लगता था। हम बहुत लोगों से मिले। इरफान खान, ओमपुरी, अजय देवगन, विशाल भारद्वाज साहब से मुलाकात हुई। इस तरह का मेल-मिलाप बहुत जरूरी है। सियासत में लपेटकर बातों को बढ़ाना खराब है। आपस में प्यार-मोहब्बत बढ़ाना चाहिए। वहां की अवाम यहां के लोगों को चाहती है।