दलमा वन में कचरा फैलाने वालों पर नजर:सीसीटीवी लगेंगे, पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई और भारी जुर्माना

दलमा वन क्षेत्र में कचरा फैलाने वालों पर वन विभाग की सख्त नजर रहेगी। विभाग ने पूरे वन क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है।
हाल ही में दलमा टॉप पर स्कूली छात्रों ने सफाई अभियान चलाया। इस दौरान बड़ी मात्रा में कचरा एकत्र किया गया। इसमें सबसे ज्यादा पॉलीथिन बैग मिले। इतनी मात्रा में कचरा देख वन विभाग के अधिकारी भी हैरान रह गए।
कोल्हान क्षेत्र में वन विभाग सफाई अभियान चला रहा
आरसीसीएफ स्मिता पंकज ने कहा कि अब कचरा फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि कोल्हान क्षेत्र में वन विभाग सफाई अभियान चला रहा है। विभाग लोगों से जंगल में कचरा न फैलाने की अपील कर रहा है।
वन विभाग ने चेतावनी दी है कि कचरा फैलाते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा। विभाग ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से वन क्षेत्र की स्वच्छता में सहयोग मांगा है।
जंगलों को साफ रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी
स्मिता पंकज ने कहा कि लोग प्रकृति का आनंद जरूर लें, लेकिन इसके साथ जिम्मेदारी भी निभाएं। जंगलों को साफ रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। वन विभाग की इस सख्ती से उम्मीद है कि लोग दलमा वन क्षेत्र को कचरा मुक्त रखेंगे।