चना-सरसों की फसल पंजीयन के लिए आज आखिरी मौका:गेहूं के लिए 31 मार्च तक आवेदन कर सकतें हैं किसान


भिंड जिले में रबी फसलों के उपार्जन वर्ष 2025-26 के तहत चना, सरसों और गेहूं की खरीद के लिए पंजीयन प्रक्रिया जारी है। चना और सरसों की फसल का पंजीयन कराने के इच्छुक किसानों के लिए 17 मार्च अंतिम तिथि निर्धारित की गई है, जबकि गेहूं पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च तय की गई है।
पंजीयन के लिए किसानों को खसरा-खतौनी, आधार कार्ड, समग्र आईडी, बैंक पासबुक और आधार से लिंक मोबाइल नंबर साथ लाना अनिवार्य होगा।
कैसे कराएं पंजीयन? जिले की 38 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों पर निःशुल्क पंजीयन की सुविधा दी गई है। 158 एमपी ऑनलाइन और कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर ₹50 शुल्क देकर भी किसान पंजीयन करा सकते हैं। किसान एमपी किसान ऐप के जरिए घर बैठे मोबाइल से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
समर्थन मूल्य और बोनस
- गेहूं: ₹2,425 प्रति क्विंटल + ₹175 बोनस = ₹2,600 प्रति क्विंटल
- चना: ₹5,650 प्रति क्विंटल
- सरसों: ₹5,950 प्रति क्विंटल
गेहूं खरीदी जल्द होगी शुरू जिला आपूर्ति अधिकारी के अनुसार, अगले सप्ताह से गेहूं की खरीदी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। किसानों को सलाह दी गई है कि वे साफ-सुथरा गेहूं लेकर ही विक्रय केंद्रों पर पहुंचे और स्लॉट बुकिंग कर अपनी विक्रय तिथि सुनिश्चित करें। किसानों से अपील है कि वे अंतिम तिथि से पहले अपना पंजीयन कराएं ताकि वे समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त कर सकें।