झोलाछाप की गिरफ्तारी को डेडबॉडी रखकर लगाया जाम


संवाददाता अनूप सारस्वत
मुरादाबाद में अनट्रेंड डॉक्टर के गलत इंजेक्शन देने से मौत के मामले में परिजनों ने डेडबॉडी रखकर जाम लगा दिया। परिजनों की मांग है कि आरोपी झोलाछाप को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए। इसके पहले भीड़ ने झोलाछाप के क्लीनिक में तोड़फोड़ भी की थी। आरोपी कई महीने से बगैर डिग्री के ही मोहल्ले में क्लीनिक खोलकर लोगों का इलाज कर रहा था।
घटना मुरादाबाद के मझोला थाना के क्षेत्र के लाइनपार सूर्यनगर की है। यहां रहने वाले दिनेश कश्यप ने बताया का उनका बड़ा बेटा सोनू कश्यप (22 साल ) दिल्ली रोड स्थित जेबीके इंटरनेशनल फैक्ट्री में काम करता था। शनिवार रात उसे बुखार आ गया था। रविवार सुबह जब सोनू की तबियत बिगड़ी तो परिजन उसे नजदीकी झोलाछाप डॉक्टर नैतिक के क्लीनिक पर दवा दिलाने ले गए थे। आरोप है कि बगैर डिग्री के क्लीनिक खोलकर लोगों का इलाज कर रहे नैतिक ने सोनू को इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगाते ही सोनू की हालत और बिगड़ गई। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम के बाद डेडबॉडी लेकर लौटे परिजनों ने मानसरोवर चौराहे पर डेडबॉडी रखकर जाम लगा दिया। हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि आरोपी झोलाछाप को तुरंत गिरफ्तार किया जाए