चीन में फैले वायरस से भारत के लोगों को कितना डरने की ज़रूरत है, इससे कैसे बचें?
गर्मियों के मौसम में होने वाली छुट्टियों को एंजॉय करने के लिए हर कोई ऐसा ठिकाना ढूंढना पसंद करता है, जहां वह सुकून के कुछ पल बिता सके. क्या आपको पता है कि भारत में कई ऐसे टूरिस्ट पॉइंट भी हैं, जो अक्सर ओवरक्राउडेड रहते हैं. इसके बावजूद यहां घूमने जाने वालों की कोई कमी नहीं होती. आइए आपको ऐसे ही टूरिस्ट पॉइंट्स की जानकारी देते हैं, जिससे आप वहां जाकर परेशान न हों.
लिस्ट में पहले नंबर पर पुडुचेरी
फ्रेंच कॉलोनियल चार्म से आज भी रूबरू कराने वाले पुडुचेरी में हमेशा घूमने वालों का तांता लगा रहता है. यहां बेशुमार हरियाली और शानदार बीच हर किसी को अपनी ओर खींचते रहते हैं, जिसके चलते यहां टूरिस्ट्स की कमी कभी नहीं होती है.
मुंबई के बीच पर तो बंपर भीड़
भीड़-भाड़ की बात हो और मुंबई के समुद्री बीच का जिक्र न हो, ऐसा होना नामुमकिन है. मुंबई में जुहू और चौपाटी तो ऐसे बीच हैं, जहां लोकल लोग तो नजर आते ही हैं. साथ ही, टूरिस्ट्स भी यहां बेशुमार रहते हैं. यही वजह है कि इन बीच पर हमेशा काफी ज्यादा भीड़ रहती है.
आगरा का ताजमहल भी नहीं पीछे
टूरिस्ट्स की भीड़ की बात हो तो आगरा के ताजमहल का नाम जरूर लिया जाता है. मौसम कोई भी हो, मुहब्बत की इस निशानी का दीदार करने के लिए हर वक्त टूरिस्ट्स और लोकल लोगों का आना-जाना लगा रहता है. आलम यह है कि हर कोई अपनी जिंदगी में एक बार इस खूबसूरत इमारत का दीदार जरूर करना चाहता है. वहीं, कुछ लोग तो ऐसे हैं, जो लगभग हर साल ताजमहल देखने पहुंचते हैं.
ऊटी में भी रहती है बंपर भीड़
हिल स्टेशन घूमने की जब भी लिस्ट बनती है तो ऊटी उसमें जरूर शामिल किया जाता है. तमिलनाडु का यह खूबसूरत हिल स्टेशन टूरिस्ट्स की विशलिस्ट में हर वक्त शामिल रहता है, जिसके चलते यहां अक्सर काफी भीड़ दिखती है. हालांकि, लगातार भीड़ होने की वजह से ऊटी का चार्म खत्म होता जा रहा है.
खंडाला-लोनावला भी बेहाल
टूरिस्ट्स और लोकल लोगों की भीड़ से महाराष्ट्र के खंडाला और लोनावला दोनों ही बेहाल हैं. वैसे तो ये दोनों हिल स्टेशन बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन इसी खूबसूरती की वजह से दोनों ही पॉइंट्स पर हमेशा काफी ज्यादा भीड़ रहती है. यहां टूरिस्ट्स तो लगातार आते ही हैं. इनके अलावा लोकल लोगों का जमावड़ा भी अक्सर लगा रहता है.
शिमला-मनाली और मसूरी में भी रहती है भीड़
ऊटी की तरह हिमाचल के शिमला-मनाली और उत्तराखंड का मसूरी भी मशहूर हिल स्टेशन है. गर्मियों के सीजन में यहां इतने ज्यादा टूरिस्ट्स पहुंच जाते हैं कि स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा वीकएंड के दौरान यहां आने वाले रास्तों पर भी काफी लंबा जाम लगा रहता है.

प्रमोशनल वीडियो में साथ दिखे सलमान-आमिर:गजनी-सिकंदर के क्रॉसओवर से फैंस खुश, डायरेक्टर मुरुगदास के साथ नजर आए दोनों सुपरस्टार्स
महिला दिवस पर हरियाणा CM की मंत्री श्रुति-आरती संग सेल्फी:विनेश फोगाट सम्मान लेने नहीं आईं; सैनी बोले- पुलिस भर्ती में महिलाओं की संख्या बढ़ेगी
इटली के मिलान में सार्वजनिक क्षेत्रों में धूम्रपान करने पर इतिहास का सबसे कठोर प्रतिबंध लगाया गया
जर्मनी में आया नया कानून अब मिस्कैरिज के लिए भी मातृत्व अवकाश देगा जर्मनी
विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई