ग्राहक के लिए चाचा-भतीजे में चले जूते:मुरादाबाद में भतीजे की दुकान पर आया था ग्राहक, चाचा ने आवाज देकर अपनी दुकान पर बुलाया
मुरादाबाद में ग्राहक की वजह से दुकानदार चाचा-भतीजे में जमकर जूते चले। भरे बाजार चाचा-भतीजे की फाइट देखने को आसपास के दुकानदारों की भीड़ लग गई। किसी तरह लोगों ने दोनों में बीच बचाव किया। पुलिस ने भतीजे की शिकायत पर केस दर्ज किया है। चाचा-भतीजे की सरेआम फाइट की ये घटना मुरादाबाद शहर में सिटी कोतवाली क्षेत्र के बाजार कटरा नाज में हुई। शहर के नागफनी थाना क्षेत्र में नवाबपुरा निवासी अनिल भूटानी ने बताया कि कटरा नाज में उनका किराना का स्टोर है। जिसके बराबर में उनके चाचा संजय भूटानी का भी किराना स्टोर है।
अनिल ने बताया कि एक ग्राहक कुछ सामान लेने के लिए उनके किराना स्टोर पर आया था। जिसको देख चाचा संजय और उनके उनके बेटे दीपक ने ग्राहक को आवाज देकर अपनी दुकान पर बुला लिया। इसी बात को लेकर चाचा भतीजे में कहासुनी हो गई। आरोप है कि चाचा और उनके बेटे ने मिलकर अनिल भूटानी के साथ मारपीट की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।