मुरादाबाद में जमीन बेचने के नाम पर 38 लाख ठगे:एडवांस लेकर भी नहीं कराई जमीन की रजिस्ट्री,कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई FIR
मुरादाबाद में एक व्यक्ति के साथ 38 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। धोखाधड़ी जमीन बेचे जाने के नाम पर हुई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है। मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र के बारादरी निवासी मोहम्मद शरीफ ने कोर्ट के जरिए एक व्यापारी राजेश कुमार खिलाफ एक केसे दर्ज कराया है। जिसमें मोहम्मद शरीफ ने बताया कि पाकबड़ा के पास समाथल में उनकी जमीन है। इस जमीन के बराबर में राजेश कुमार की भी जमीन है। मोहम्मद शरीफ ने बताया कि दस बीघा जमीन बेचने के लिए राजेश कुमार ने उनसे 90 लाख रूपये में सौदा किया था। जिसको लेकर एक दिसंबर 2015 को 20 लाख एडवांस भी दिए थे। लेकिन कुछ दिन बाद ही राजेश कुमार ने 18 लाख रुपए और ले लिए।
मोहम्मद शरीफ का कहना है कि 38 लाख लेने के बाद भी राजेश कुमार ने बैनामा नहीं कराया। इसके बाद मोहम्मद शरीफ ने पुलिस में शिकायत की। राजेश से अपनी रकम वापस मांगी तो वह जान से मारने की धमकियां देने लगा। थक हारकर पीड़ित ने इस मामले में कोर्ट में याचिका दाखिल की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।