ज्वैलरी शॉप में पड़ोसी दुकानदार ने की थी चोरी:बोकारो में ऑनलाइन गेमिंग में 9 लाख हारने वाले ने की थी चोरी, सभी जेवरात बरामद
बोकारो2 घंटे पहले

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अकेले ही दुकान में सेंधमारी कर चोरी को अंजाम दिया।
बोकारो के सेक्टर-1 स्थित जगदंबा ज्वैलर्स में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक आरोपी सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी सेक्टर-1 में राशन की दुकान चलाता है।
पुलिस पूछताछ में सोनू ने बताया कि उसने ऑनलाइन गेमिंग में अपने पिता के करीब 9 लाख रुपए हार गया था। यह बात उसने घर में किसी को नहीं बताई। पैसों की भरपाई के लिए उसने अपनी दुकान के पास स्थित जगदंबा ज्वैलर्स में चोरी की योजना बनाई।
पुरानी फल दुकान में छिपा दिया था
आरोपी ने अकेले ही दुकान में सेंधमारी कर चोरी को अंजाम दिया। चुराए गए जेवरात को उसने अपनी दुकान के पास एक पुरानी फल दुकान में छिपा दिया था। उसकी योजना थी कि बाद में मौका देखकर इन्हें बेच देगा।
एसपी मनोज स्वर्गीयारी के निर्देश पर डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। टीम ने गुप्त सूचना और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया।

बरामद ज्वेलरी।
आरोपी का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है
आरोपी के बताए स्थान से पुलिस ने सभी चोरी के जेवरात बरामद कर लिए हैं। इनमें 3 चांदी की थाली, 1 ट्रे, 6 प्लेट, 1 कड़ा, 7 कटोरी, 2 मझली, 1 लोटा, 2 दीया, 4 परत घड़ा नोट और 2 चांदी के सिक्के शामिल हैं। आरोपी का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर सेक्टर-4 थाना और बीएस सिटी थाना में पहले से मामले दर्ज हैं।