सरकारी हॉस्पिटल के LDC का नग्न शव मिला:घर से 2KM दूर किराए के फ्लैट में फर्श पर पड़ी थी बॉडी, सुसाइड नोट भी मिला

कोटपूतली के भगवान दास मेमोरियल (BDM ) राजकीय अस्पताल के LDC का शव किराए के फ्लैट में मिला है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें खुद की मर्जी से सुसाइड करने और किसी को परेशान नहीं करने की बात लिखी हुई है। शव बेड के पास फर्श पर पड़ा था और शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। पुलिस प्राथमिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, हालांकि लव-अफेयर एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है।
मामला कोटपूतली के NH-48 पर एकलव्य डेंटल कॉलेज के पास स्थित मुख्यमंत्री आवास योजना स्वराज फ्लैट्स का है। शव शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे मिला।

सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी और सबूत जुटाए।
कमरे से मिला सुसाइड नोट, लिखा-किसी को परेशान मत करना
थाना अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया – शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। कोटपूतली के बड़ाबास मोहल्ला निवासी नवीन कुमार (43) पुत्र रामविलास आर्य, BDM अस्पताल में LDC के पद पर कार्यरत थे। शनिवार सुबह करीब 10 बजे NH-48 पर एकलव्य डेंटल कॉलेज के पास स्थित फ्लैट में पड़ोसी सुनील प्रजापत ने उनको देखा तो सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। नवीन का शव बेड के पास फर्श पर पड़ा था और उनके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। FSL टीम ने मौके पर जांच कर सबूत जुटाए हैं।
घर से दो किलोमीटर दूर ही किराए पर ले रखा था फ्लैट
शर्मा के अनुसार, सुसाइड नोट में लिखा है कि नवीन ने अपनी मर्जी से आत्महत्या की है और किसी को भी इस मामले में परेशान न किया जाए। फ्लैट को सील कर दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ये भी जांच का विषय है कि आखिर दो किलोमीटर घर होने के बाद भी फ्लैट किराए पर क्यों ले रखा था?
कमरे का गेट खुला होने पर पड़ोसी ने देखा
पड़ोसी सुनील प्रजापत ने बताया कि शनिवार सुबह कमरे का गेट खुला था। संदेह होने पर अंदर जाकर देखा तो नग्न अवस्था में शव बेड के पास पड़ा था। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी।
नवीन कुमार कोटपूतली के BDM हॉस्पिटल में LDC के पद पर कार्यरत थे। वे कोटपूतली के बड़ाबास मोहल्ला के निवासी थे और घर से दो किलोमीटर दूर मुख्यमंत्री आवास योजना स्वराज फ्लैट्स में किराए पर रहते थे। नवीन शादीशुदा थे और उनके एक बेटा व एक बेटी हैं। परिवार बड़ाबास मोहल्ला स्थित अपने घर पर ही रहता है।