राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर जेएनसीटी में राष्ट्रीय संगोष्ठी:विज्ञान और नवाचार पर हुई चर्चा, देशभर के छात्रों ने प्रस्तुत किए शोधपत्र

जय नारायण कॉलेज ऑफ फार्मेसी, जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भोपाल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। एमपीसीएसटी प्रायोजित इस राष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय ‘संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में विज्ञान की भूमिका’ था।
संगोष्ठी में मध्य प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के पूर्व महानिदेशक डॉ. राकेश कुमार आर्य ने विशेष योगदान दिया। मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, इंदौर के डॉ. नीतेश कुमार जैन ने विज्ञान में अनुसंधान के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में विज्ञान और कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर विशेष सत्र आयोजित किए गए। देशभर से आए छात्रों ने मौखिक और पोस्टर प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने शोध प्रस्तुत किए। विभिन्न संस्थानों और विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों ने विज्ञान के क्षेत्र में नए विचारों और नवाचारों पर चर्चा की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई के पूर्व उत्कृष्ट वैज्ञानिक डॉ. विजय कुमार, एलएनसीटी कॉलेज समूह के संस्थापक और अध्यक्ष जय नारायण चौकसे एवं जेएनसीटी की सचिव पूजाश्री चौकसे मौजूद रहे। उन्होंने विज्ञान और नवाचार में भारतीय युवाओं की भूमिका पर जोर दिया।