उत्तराखंड में अधिकारी गांव गोद लेंगे:फर्स्ट जॉइनिंग वाले क्षेत्र को गोद लेकर रात्रि प्रवास करेंगे IAS, IPS और PCS अधिकारी


उत्तराखंड में आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारी उन तहसील, पुलिस थाने,ब्लॉक या अन्य क्षेत्रों को गोद लेंगे,जहां उन्होंने अपनी नौकरी की शुरुआत की थी। यह निर्देश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए हैं। इसके लिए प्लानिंग डिपार्टमेंट जल्द ही योजना तैयार करेगा।
इसके बाद सभी आईएएस,आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों इन स्थानों को गोद लेकर विकास योजना को आगे बढ़ाएंगे, ताकि इन क्षेत्रों का बेहतर विकास हो सके। गोद लेने के साथ-साथ अपनी नौकरी की शुरुआत के इन क्षेत्रों में रात्रि प्रवास कर जन समस्याओं का समाधान करेंगे।
स्कूलों,अस्पतालों और अन्य संस्थानों का निरीक्षण करेंगे दरअसल,उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों काफी विषम है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में विकास योजना को पहुंचने में काफी वक्त लगता है। इसलिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नया प्रयोग शुरू किया है।
जिसके तहत आईएएस,आईपीएस और पीसीएस अफसर को यह कहा गया है कि जिन अधिकारियों ने अपनी नौकरी की शुरुआत राज्य के जिस तहसील, पुलिस थाने, ब्लॉक या अन्य क्षेत्रों की है,उन्हें गोद लेकर उनके विकास में योगदान दें। इसके साथ ही सरकारी स्कूलों,अस्पतालों और अन्य संस्थानों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी करें।
नियोजन विभाग तैयार करेगा योजना मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में कई ऐसे वरिष्ठ अधिकारी हैं जिन्हें काफी लंबा अनुभव है। ऐसे सभी वरिष्ठ अधिकारियों को यह कहा गया है कि वह अपनी नौकरी कि पहले जॉइनिंग के क्षेत्र को गोद लेंगे। सीएम ने कहा कि इसमें कई ऐसे अधिकारी भी हैं जो उत्तर प्रदेश के वक्त से कम कर रहे हैं।
वह अधिकारी उत्तराखंड बनने के बाद पहले किस जिले में आकर अपनी सेवाएं दे रहे थे वह उन स्थानों को गोद लें। सीएम ने कहा कि इस के तहत सभी वरिष्ठ अधिकारियों के अनुभव का फायदा राज्य के विकास को मिलेगा। सीएम ने इसके लिए प्लानिंग डिपार्टमेंट को जल योजना तैयार करने के निर्देश दिए।