BJP ने जारी जिलाध्यक्षों की लिस्ट:प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम देहरादून पहुंचे,कैबिनेट विस्तार की भी चर्चाएं

कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच भाजपा संगठन ने जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। भाजपा प्रदेश प्रभारी दृश्य गौतम ने जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा की। जिला अध्यक्षों की सूची में देहरादून महानगर के लिए सिद्धार्थ अग्रवाल को फिर से अध्यक्ष बनाया गया है।

सिद्धार्थ अग्रवाल को मिठाई खिलाते कार्यकर्ता
देहरादून महानगर में सिद्धार्थ अग्रवाल को रिपीट किया
वही ऋषिकेश की जिम्मेदारी राजेंद्र तड़ियाल को दी गई है। बीते दिन कैबिनेट विस्तार की संभावनाओं के बीच प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम देहरादून पहुंचे थे। वहीं कुछ कैबिनेट मंत्रियों के दिल्ली जाने की भी चर्चा चल रही है। ऐसे में इन सभी चर्चाओं के बीच भाजपा ने अपने जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी।

जिलाध्यक्षों की लिस्ट
अधिकतर नए चेहरों को जगह मिली
संगठन द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में ज्यादातर नए नाम है। अधिकांश ऐसे चेहरे हैं जो 45 साल से कम उम्र के हैं। कुछ महत्वपूर्ण जगह बीजेपी ने पुराने चेहरों को ही रिपोर्ट किया है। जिसमें देहरादून महानगर, देहरादून ग्रामीण, पिथौरागढ़, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों के अध्यक्ष शामिल हैं। इसके अलावा बाकी सभी नए शहरों को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।
होली के बाद हो सकता है कैबिनेट विस्तार
इस बीच चर्चा यह भी चल रही है कि जल्द ही कैबिनेट विस्तार हो सकता है। माना जा रहा है कि प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम देहरादून पहुंचे हैं इस संबंध में वह अगले दो दिन पार्टी संगठन और सरकार के साथ बातचीत करेंगे।
संभावना है कि होली के बाद उत्तराखंड में कैबिनेट फेरबदल हो सकता है। इसमें कुछ नए शहरों को जगह मिलेगी तो वहीं कुछ पुराने शहरों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इन्हीं संभावनाओं के बीच विधायकों के दिल्ली दौड़ भी शुरू हो गई है।

हिमाचल में 3 वर्षीय बच्ची जिंदा जली:19 झुग्गियां जलकर राख, फायर बिग्रेड बोला- सिलेंडर में हुआ था ब्लास्ट
चारधाम यात्रा को लेकर हाईलेवल मीटिंग:सीएम ने कहा-यात्रा से पहले सभी तैयारी पूरी करें,अधिकारी ग्राउंड पर जाकर रिपोर्ट करें
हरिद्वार के ज्वालापुर में धमाका:पटाखे बनाने के दौरान घर में अचानक विस्फोट, एक की हालत नाजुक
उत्तराखंड में अधिकारी गांव गोद लेंगे:फर्स्ट जॉइनिंग वाले क्षेत्र को गोद लेकर रात्रि प्रवास करेंगे IAS, IPS और PCS अधिकारी
उत्तराखंड के चार शहरों में हवाई सेवा शुरू:मसूरी,नैनीताल और बागेश्वर को हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ा गया,CM बोले-पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा
विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई