हरिद्वार के ज्वालापुर में धमाका:पटाखे बनाने के दौरान घर में अचानक विस्फोट, एक की हालत नाजुक


हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को अचानक धमाका होने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। धमाका इतना तेज था कि कमरे की छत उड़ गई। जिसमें घर के अंदर मौजूद एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस जांच में पता चला कि ज्वालापुर के लोधामंडी के घर ने पटाखे बनाने की सामग्री से अचानक धमाका हो गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की
पुलिस के मुताबिक एक घर ने पहली मंजिल पर बने कमरे के अंदर पटाखे बनाने का का काम किया जा था। तभी अचानक पटाखा बनाने की सामग्री में धमाका हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि धमाके की आवाज से आसपास के लोगों में भी हड़कंप मच गया।
जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति मलबे में दबा हुआ था। जिसे लोगों ने मलबे से बाहर मिलकर अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।

घर में बिखरा पड़ा समान
हरिद्वार एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने बताया कि पुलिस को सुबह ज्वालापुर क्षेत्र में धमाके की जानकारी मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू की। जिसमें पता चला कि जिस घर में धमाका हुआ है।
वहां एक व्यक्ति पटाखे बनाने का काम करता है। उन्होंने बताया कि इस बात की भी जांच की जा रही है कि यह व्यक्ति आबादी वाले क्षेत्र में पटाखे बनाने का काम कैसे करता था। उसके पास लाइसेंस था या नहीं।